छात्र की संदिग्ध मौत: हॉस्टल की खिड़की पर लटकता मिला शव, खेल रहे बच्चों ने देखा दिल दहला देने वाला नजारा

कोंडागांव : कोंडागांव जिले के फरसगांव नगर से स्कूली छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया है. एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्रावास में दसवीं कक्षा के छात्र ने रूम में खिड़की पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मैदान में खेल रहे बच्चों ने हॉस्टल अधीक्षक और शिक्षकों को दी. मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है.
राजधानी में बैंक फ्रॉड: फर्जी बिल्डर बनकर 8.70 लाख उड़ाए, पुलिस ने दर्ज की FIR
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला फरसगांव नगर के एकलव्य आदर्श स्कूल के छात्रावास में आज सुबह बच्चें मैदान में खेल रहे थे. इसी दौरान उन्हें हॉस्टल बिल्डिंग के एक कमरे की खिड़की के लोहे की रेलिंग पर छात्र का फांसी से लटका शव दिखा. बच्चों ने तत्काल हॉस्टल अधीक्षक और शिक्षकों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मामले की सूचना पर तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
शारदीय नवरात्रि 2025: छत्तीसगढ़ का अनोखा मंदिर, जो शक्ति पर्व में ही रहता है बंद
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलाहल छात्र ने खैफनाक कदम क्यों उठाया है, इसका पता नहीं चल सका है. वहीं शव के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं बरामद हुआ है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पीएम रिपोर्ट से मामले में खुलासे हो सकते हैं.