छात्रों ने मैथन में पानी से बिजली उत्पादन की प्रक्रिया को देखा
धनबाद से मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट
धनबाद/मैथनः गोविंदपुर क्षेत्र के प्लस टू हाई स्कूल, नगरकियारी के करीब एक सौ छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को व्यावसायिक प्रशिक्षण के तहत डीवीसी मैथन परियोजना का परिभ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने देश के पहला भूमिगत डीवीसी पनबिजली उत्पादन केन्द्र सहित क्षेत्र के कई उद्योगों को भी नजदीक से देखा और उत्पादन प्रक्रिया को समझा। विद्यार्थियों में मैथन डैम के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच विशाल जलाशय व पार्कों को देखकर अभीभूत नजर आए। विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. मीरा सिंह ने कहा कि औद्योगिक परिभ्रमण वोकेशनल कोर्स का एक पार्ट है। वोकेशनल परिभ्रमण विद्यार्थियों को हर वर्ष विभिन्न उद्योगों का परिभ्रमण कराया जाता है। इसी के तहत आज विद्यार्थियों को डीवीसी मैथन के बिजली उत्पादन केंद्र सहित क्षेत्र के अन्य उद्योगों का परिभ्रमण कराया गया। जहां बच्चों को उत्पादन प्रक्रिया को दिखाया और समझाया गया। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों का मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। वे समीप से उत्पादन प्रक्रिया को देखकर नई-नई जानकारी हासिल करते हैं। परिभ्रमण के दौरान बच्चों के साथ शिक्षक मिंटु रविदास, सुरेंद्र विश्वकर्मा, तैयब नूर, गाइड शिक्षक विजय पाॅल, गौरव मल्लिक आदि शामिल थे।