Chhattisgarhछत्तीसगढ

Chhattisgarh News : टीसी लेने पहुंची छात्रा से दुर्व्यवहार: स्टाफ ने धक्का दिया, महिला कर्मचारी ने मारा थप्पड़

बिलासपुर: कॉलेज में छात्रा के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. टीसी मांगने पहुंची छात्रा को स्टाफ ने धक्का देकर स्टाफ रूम से बाहर निकाला. एक महिला कर्मचारी ने छात्रा को थप्पड़ भी जड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. पूरा मामला बिलासपुर के रतनपुर कॉलेज का है. पीड़ित छात्रा ने मामले की शिकायत रतनपुर थाने में की है. पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

Chhattisgarh liquor scam: 22 आबकारी अधिकारी निलंबित, सीएम साय का सख्त संदेश – नहीं बख्शे जाएंगे दोषी

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के राजकिशोर नगर में रहने वाली अंकिता यादव ने रतनपुर क्षेत्र नेवसा स्थित बीआर साव कॉलेज में एडमिशन लिया था. उसने खेल कोटे से बीएससी फर्स्ट ईयर में 2021-22 में एडमिशन लिया था और 2022-23 तक पढ़ाई की. छात्रा के मुताबिक, तृतीय वर्ष में फीस ज्यादा लगने के कारण उसने टीसी की मांग की, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ.

छात्रा लगातार अपने अधिकारों के लिए कॉलेज प्रबंधन से बात करती रही, लेकिन स्टाफ जवाब देने के बजाय उसका ही वीडियो बनाकर उसे डराने की कोशिश की. बुधवार को जब छात्रा कॉलेज पहुंचकर उसने टीसी की मांग की तो प्रभारी प्राचार्य अंजना साहू उसे हमेशा की तरह उसे घूमाने लगी. इसे लेकर उनके बीच बहस हो गई. इस बीच कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य अंजना साहू ने उसे थप्पड़ जड़ दिया.

मां बम्लेश्वरी पहाड़ी से पहली बार टूटी चट्टान, बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचा डोंगरगढ़

पुलिस ने न FIR दर्ज की न पावती दी

शिक्षक रमेश साहू ने छात्रा से बदसलूकी की. छात्रा के साथ गए परिजनों ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. घटना के बाद छात्रा ने 112 पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी तो मामला रतनपुर थाने पहुंचा, लेकिन यहां से मानसिक प्रताड़ना का दौर शुरू हुआ. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने छात्रा को यह कहकर टाल दिया कि थाना प्रभारी क्राइम मीटिंग में व्यस्त हैं. पुलिस ने शिकायत तो ली लेकिन न FIR दर्ज की न पावती दी. बहरहाल किसी तरह उसका हॉस्पिटल में मुलाहिजा कराया गया.

छात्रा ने कॉलेज में अपने अधिकार की बात की, लेकिन उसे स्टॉफ ने चुप कराने की कोशिश की. कॉलेज स्टाफ ने छात्रा का वीडियो बनाकर डराने का प्रयास किया. घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने चुप्पी साध ली है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है और प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है.