CG Accident News : हाईवे मे दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत, घटना में एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
आज सोमवार की सुबह कबीरधाम जिले में सड़क हादसे में एक की मौत व एक घायल हो गया है। यह हादसा कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्फी-जबलपुर नेशनल हाईवे में हुआ है। थाना से मिली जानकारी अनुसार सुबह करीब 6 बजे दो ट्रक आपस में आमने सामने भिड़ गए।
ग्वालियर से रायपुर की ओर आ रहे ट्रक, जिसमें शिमला मिर्च भरा हुआ था और रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहे ट्रक जिसमें टावर का समान रखा हुआ था। दोनों ट्रक आपस में भिड़ गए। घटना के बाद आसपास से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। यह हादसा इतना भीषण था कि दोनों ट्रक आपस में चिपक गए थे।
जेसीबी के माध्यम से आपस में भिड़े ट्रकों को अलग किया गया। इसके बाद घायल को बोड़ला के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है। वहीं हादसे में मृतक वाहन चालक के शव को बोड़ला में रखा गया है। फिलहाल घायल व मृतक के नाम सामने नहीं आ सका है। इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। मृतक का नाम राजा भैया चौधरी है जो कुंवरपुरा जिला जालौन यूपी का निवासी है।