Chhattisgarhछत्तीसगढ

फ्लाई ऐश डंपिंग पर सख्ती, 15 अप्रैल से जीपीएस ट्रैकिंग अनिवार्य: वित्तमंत्री ओपी चौधरी

Raipur : फ्लाई ऐश डंपिंग को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए नया नियम लागू करने का फैसला किया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने घोषणा की कि 15 अप्रैल से फ्लाई ऐश परिवहन में जीपीएस ट्रैकिंग और जियो टैगिंग सिस्टम अनिवार्य किया जाएगा। इस फैसले का उद्देश्य फ्लाई ऐश के अनुचित डंपिंग को रोकना और पर्यावरण संरक्षण को सुनिश्चित करना है।

CBI छापा : कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पीसीसी चीफ बैज पहुंचे भूपेश बघेल के निवास, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

ओपी चौधरी ने कहा कि इस सिस्टम के जरिए फ्लाई ऐश वाहनों की ट्रैकिंग होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डंप हो। यह कदम उन कंपनियों और ट्रांसपोर्टर्स पर नकेल कसने के लिए उठाया गया है जो फ्लाई ऐश को अवैध रूप से फेंक रहे हैं।

हैवानियत की हदें पार! महिला को किडनैप कर किया गैंग’रेप, फिर बाद में कर दी हत्या

सरकार का मानना है कि इस निर्णय से नदियों, खेतों और आबादी वाले क्षेत्रों में प्रदूषण कम होगा और औद्योगिक कचरे के अनुशासित प्रबंधन में सुधार आएगा।