AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
रायपुर में बच्चों के साथ कबड्डी खेलते दिखे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, देखें VIDEO…
रायपुर : प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य महाराज का बच्चों के साथ दौड़ते और खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो रायपुर के गुढियारी स्थित मंगलमूर्ति भवन परिसर का है, जहां छोटे-छोटे बच्चों के साथ कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य खेलते नजर आए.
बता दें कि रायपुर के गुढ़ियारी में इन दिनों प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य महाराज की कथा चल रही है. कथा का आज आखरी दिन है. इस मौके पर अनिरुद्ध आचार्य महाराज का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा. वायरल वीडियो में आचार्य बच्चों के साथ खेलते दौड़ते भागते एवं उन्हें कबड्डी खिलाते नजर आ रहे हैं.