
Chhattisgarh : आंधी-तूफान से प्रदेश के कई हिस्सों में दिखा कुदरती कहर, रायपुर में शेड गिरने से गाड़ियां दबी, इधर टोल गेट हुआ धराशायी
रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज अचानक मौसम का मिजाज बदलने से कई जगहों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. वहीं कई जगह कुदरती कहर देखने को मिला। राजधानी रायपुर में तेज धूल भरी आंधी चली. करीब 50-60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने से कई जगह पेड़ और होर्डिंग्स गिर गए. हालांकि इन हादसों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
शहर के देवेंद्र नगर में आंधी-तूफान से सड़क पर राहगिरों के लिए बना शेड गिर गया. इसमें कई कार नीचे दब गई. घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और लोगों का रेस्क्यू किया गया। वहीं जेसीबी की मदद से टीन शेड हटाने का काम किया जा रहा है. इस दौरान मौके पर पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा भी मौजूद रहे.
मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा द्वारा मजदूर दिवस के उपलक्ष पर मजदूरों का किया गया सम्मान
सिमगा में गिरा टोल गेट का शेड
तेज आंधी-तूफान की वजह से राजधानी रायपुर के करीब सिमगा टोल गेट का शेड भी गिर गया. राहत की बात रही की किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन यातायात बाधित हुई.