AAj Tak Ki khabarJharkhand

हैवी ब्लास्टिंग के दौरान गांव में गिरा पत्थर,आक्रोशित ग्रामीण ने किया माइनिंग के कार्य को ठप,मौके पर भरी पुलिस बल तैनात

धनबाद से मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट

धनबाद: गोशाला ओपी अंतर्गत टासरा में सेल द्वारा संचालित कल्याणेवारी टासरा माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड में हैवी ब्लास्टिंग से पास गांव में पत्थर गिरा। इस घटना का विरोध करते हुए सैकड़ो की संख्या में गांव के आक्रोशित ग्रामीण सेल टासरा माइनिंग पहुंचे और माइनिंग के कार्य को बंद करा दिया।
माइनिंग बंद होने की सूचना पाकर कल्याणेवारी टासरा माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी, गौशाला ओपी पुलिस और सीआईएसएफ जवान के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीण लोगो को समझाने लगे।

Also Read:- लेदर जैसी फिनिश के साथ आ रहा है Realme 12 Pro Plus, मिलेगा 12GB रैम और 512GB स्टोरेज

हैवी ब्लास्टिंग के दौरान गांव में गिरा पत्थर,आक्रोशित ग्रामीण ने किया माइनिंग के कार्य को ठप,मौके पर भरी पुलिस बल तैनात

किंतु ग्रामीण नहीं समझे,और हैवी ब्लास्टिंग के खिलाफ हंगामा करने लगे। ग्रामीणों का कहना कि पत्थर गिरने से बाल बाल बचे गांव के कई लोग। गांव के ग्रामीण यह आरोप है कि सेल द्वारा संचालित कल्याणेवारी टासरा माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मनमानी तरीके से हैवी ब्लास्टिंग करवा रही है।

Also Read:-  अब छोटे किसानो के लिए वरदान साबित होगा Sonalika का सस्ता पावरफुल ट्रैक्टर खेत की कीचड़ भरी सड़को पर दौड़ेगा MM18 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *