AAj Tak Ki khabarCrimeIndia News UpdateTaza Khabar

पेट्रोल छिड़क कर बाइक Showroom में लगाई आग, फिर खुद Police Station जाकर कबूला सच और बताई वजह

कर्नाटक के कलबुर्गी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां हुमनाबाद रोड पर मौजूद बाइक शोरूम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटों में शोरूम को भारी नुकसान हुआ और वहां मौजूद सारी बाइक जल गईं। जानकारी के अनुसार आग कल सुबह लगी थी। पुलिस ने इस घटना के आरोपी नदीम को अरेस्ट कर लिया है।





जब सामने आई सच्चाई तो चौंक गए सब

मिली जानकारी के अनुसार पहले ये कहा गया कि एक ग्राहक ने तीन दिन पहले ओला इलेक्ट्रिक बाइक खरीदी थी, उस बाइक में कुछ गड़बड़ी थी। मोहम्मद नदीम नाम का ग्राहक रोज बाइक को शोरूम ला रहा था। मंगलवार को जब नदीम अपनी बाइक लेकर आया तो उस वक्त वहां शॉर्ट सर्किट हो गया और शो रूम में आग लग गई। लेकिन कुछ देर बाद सच्चाई सामने आ गई जिसने सभी को चौंका दिया।

पेट्रोल छिड़क कर बाइक Showroom में लगाई आग, फिर खुद Police Station जाकर कबूला सच और बताई वजह

नहीं मिला रिस्पोंस तो लगाई आग

दरअसल, नदीम खुद पुलिस स्टेशन गया और कहा कि शो रूम में उसने खुद आग लगाई है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले शो रूम से जो इलेक्ट्रिक ओला बाइक उसने खरीदी थी उसमें कुछ गड़बड़ी थी। उसने बताया कि शो रूम से उसे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था जिससे वो बेहद नाराज हो गया और कल सुबह उसने पेट्रोल छिड़ककर शोरूम में आग लगा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *