Automobile

स्पोर्ट बाइक का क्रेज और तेज करने मार्केट में आ चुकी Yamaha की FZS-FI स्पोर्ट बाइक सिर्फ 28 हजार रूपये में

स्पोर्ट बाइक का क्रेज और तेज करने मार्केट में आ चुकी Yamaha की FZS-FI स्पोर्ट बाइक सिर्फ 28 हजार रूपये में। स्पोर्ट बाइक का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। इनका अट्रैक्टिव लुक और दमदार इंजन सभी युवाओ के दिलो को छू जाता हैं।



और अगर बाइक Yamaha जैसी की कंपनी की हो तो इसका मजा दो गुना हो जाता हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक यामाहा बाइक के बारे में बता रहे हैं जिसमे लुक्स और दमदार इंजन दोनों भरपूर हैं साथ ही इसे मात्र 28 हजार रु में कैसे खरीदे वो भी आपको बतायेगे।

यह भी पढ़े :-17000 रूपये सस्ते में मिलेगा AI फीचर्स वाला Samsung Galaxy का S23 5G स्मार्टफोन ऑफर सिमित समय तक ही जल्द उठाये फायदा

Yamaha FZS-FI स्पोर्ट बाइक सेफ्टी फीचर्स

राइडर और पैसेंजर की सेफ्टी का ध्यान भी बाइक में रखा गया हैं, FZS-FI में फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं। तगड़ी ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के साथ वाइड टायर बेहतर ग्रिप बनाते हैं। बाइक का बैलेंस भी काफी अच्छा हैं।

Yamaha FZS-FI स्पोर्ट बाइक की टक्कर

Yamaha FZS-FI की स्टार्टिंग एक्स शोरूम कीमत ₹1.27 लाख से शुरू हो जाती हैं। 150CC बाइक सेगमेंट में यह एक शानदार कम्पैनियन का काम करती हैं। मार्केट में इसकी टक्कर TVS Apache RTR 160 4V, Bajaj Pulsar N160. Bajaj Pulsar P150, Hero Xtreme 160R जैसी स्पोर्ट बाइक के साथ रहती हैं।

स्पोर्ट बाइक का क्रेज और तेज करने मार्केट में आ चुकी Yamaha की FZS-FI स्पोर्ट बाइक सिर्फ 28 हजार रूपये में

Yamaha FZS-FI स्पोर्ट बाइक में कीमत

चलिए हम आपको बता देते हैं की आप इस जानदार शानदार बाइक को सिर्फ 28,000रु की मामूली कीमत पर कैसे खरीद सकते हैं। बता दें की इसमें आपको सेकंड हैंड बाइक मिलने वाली हैं। जैसा की अपने जाना की नयी बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.27 लाख रु हैं। लेकिन , olx पर फ़िलहाल यह बाइक 28,000 रुपये में बिक रही है, यह एक 2018 का मॉडल होने वाला है। यह सेकंड हैंड Yamaha FZS-FI सिर्फ 20,000 किलोमीटर ही चली है, और इसकी कंडीशन भी ठीक हैं। आप olx एप पर इसे देख पाएंगे।

Yamaha FZS-FI स्पोर्ट बाइक में दमदार इंजन और माइलेज

Yamaha FZS-FI स्पोर्ट बाइक में 149 CC का पावरफुल इंजन मिलता हैं जो की 12.4Ps पावर और 13.3Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं। ख़ास बात यह हैं की इस बाइक का माइलेज 49.31 kmpl का देखने को मिल जाता हैं जो इसे स्पोर्ट बाइक और किफायत में एक अच्छा ऑप्शन बना देती हैं।

Yamaha FZS-FI स्पोर्ट बाइक में लुक

FZS-FI स्पोर्ट बाइक में स्पोर्टी डिजाइन मिल जाता हैं इसके साथ मस्कुलर बॉडी इसमें चार चाँद लगा देती हैं। राउंडेड फ्यूल टैंक, शार्प हेडलाइट्स और टेललाइट भी आकर्षक हैं। इसमें मिलने वाली split seat rider और सवारी दोनों के लिए एक कम्फर्ट जर्नी बना देते है। पहाड़ो और ऊंचे नीचे सड़को पर पर भी आप इस बाइक के साथ लंबे सफर पर निकल सकते हैं.

यह भी पढ़े :-200MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 256Gb स्टोरेज के साथ आ गया मार्केट में 3 हजार रूपये डिस्काउंट के साथ Honor 90 5G Smartphone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *