Bilaspur News : एसपी ने टीआई और नायब तहसीलदार को बुलाया, विवाद खत्म कराकर कराया आपसी तालमेल
Bilaspur : कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह ने बंद चेंबर में टीआई और नायब तहसीलदार के विवाद को सुलझाने के लिए बैठक की। पहले दोनों से अलग-अलग बात की गई, फिर दोनों को एक साथ बुलाया गया। डेढ़ घंटे तक चली बातचीत के बाद दोनों अधिकारियों ने अपने अमर्यादित व्यवहार के लिए खेद जताते हुए हाथ मिलाया और भविष्य में बेहतर तालमेल के साथ काम करने का संकल्प लिया।
सरकंडा टीआई तोप सिंह नवरंग और नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा के बीच ड्यूटी के दौरान व्यवहार और कार्यप्रणाली को लेकर विवाद हुआ था। नायब तहसीलदार ने आरोप लगाया कि टीआई ने उनके साथ मारपीट और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जबकि टीआई ने नायब तहसीलदार पर पुलिस कार्य में बाधा डालने और गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया। एसपी रजनेश सिंह छुट्टी से लौटते ही कलेक्टर के साथ दोनों अधिकारियों को बुलाकर मामले को सुलझाने की पहल की। बंद चेंबर में हुई बैठक में दोनों पक्षों को अपना-अपना पक्ष रखने का पूरा अवसर दिया गया। दोनों के बयानों की जांच के बाद यह पाया गया कि दोनों पक्षों से गलतियां हुई थीं।
Bilaspur News : एसपी ने टीआई और नायब तहसीलदार को बुलाया, विवाद खत्म कराकर कराया आपसी तालमेल
कलेक्टर और एसपी ने दोनों अधिकारियों को संयमित व्यवहार और पद की गरिमा बनाए रखने की समझाइश दी। एसपी ने कहा कि थानेदार और नायब तहसीलदार दोनों ही संवेदनशील पदों पर कार्यरत हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनका आपसी तालमेल बहुत जरूरी है। बैठक के अंत में दोनों अधिकारियों ने माफी मांगकर मामले को खत्म करने की बात कही। उन्होंने भविष्य में किसी भी तरह के विवाद से बचने और समन्वय के साथ काम करने का वादा किया। कलेक्टर ने कहा कि कानून व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यों में समन्वय अत्यंत आवश्यक है। पुलिस को सख्ती के साथ ही नागरिकों के सम्मान का ध्यान रखना चाहिए, वहीं प्रशासन को पुलिस के कार्यों में सहयोग देना चाहिए।