
CG Crime News : बेटे ने मां की हत्या की, नशे की हालत में डंडे से पीटा
अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। प्रदेश में आए दिन अपराधी बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अपराधी बेखौफ होकर चाकूबाजी, लूट, हत्या, दुष्कर्म जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
Chhattisgarh : तीन तलाक देकर दूसरी महिला को घर लाया, पति के खिलाफ थाने पहुंची पत्नी
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के दरिमा थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी।
CG – नक्सलगढ़ झीरम घाटी में रात का सफर, गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिखाया अदम्य साहस
आरोपी बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि, आरोपी युवक ने नशे की हालत में इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी युवक छोटू मराबी को गिरफ्तार कर लिया है।