Crime News : बेटे ने ही करवा दी मां-पिता और भाई की हत्या, 65 लाख की सुपारी देकर करवाया कांड, सामने आई वजह
कर्नाटक के गडग से 19 अप्रैल को हुईं चार हत्याओं से जुड़े मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपने ही मां-पिता और भाई की हत्या करने के लिए 65 लाख की सुपारी दी थी। गडग पुलिस ने इस केस का पर्दाफाश किया है। इस मामले में सरगना विनायक बकाले समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
27 साल के कार्तिक, 55 साल के परशुराम हादिमानी, 45 साल की लक्ष्मी हादिमानी और 16 साल की आकांक्षा हादिमानी की गडग के दसरा ओनी में हत्या हुई थी। इस मामले में जब पुलिस ने छानबीन की तो दंग रह गई। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए विनायक प्रकाश बकाले ने ही सुपारी दी थी।
Crime News : बेटे ने ही करवा दी मां-पिता और भाई की हत्या, 65 लाख की सुपारी देकर करवाया कांड, सामने आई वजह
विनायक ने फिरोज को इन लोगों को मारने के लिए 65 लाख रुपए की सुपारी दी थी। मामले का जब खुलासा हुआ तो विनायक ने भागने की भी कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रकाश अपनी सारी संपत्ति कार्तिक को देना चाहते थे, जिससे विनायक नाराज हो गया था और उसने इस हत्या के लिए सुपारी दी।