AAj Tak Ki khabarTrending NewsVideo Gallery

बाइक पर किसी ने मगरमच्छ बांधा तो कोई खेलते हुए आया नजर, वायरल वीडियो देख लोग बोलें- ‘बड़े हेवी ड्राइवर हैं’

बाइक या फिर गाड़ी इंसानों के सुविधा के लिए बनाई गई है। अगर आपको कहीं दूर जाना है तो यह साधन आपके लिए काफी फायदेमंद होते हैं। बाइक और गाड़ी पर इंसान कई बार सामान भी लेकर जाता है। लेकिन क्या आपने कभी किसी को बाइक पर मगरमच्छ को लेकर जाते हुए देखा है। खैर छोड़िए, क्या आपने कभी किसी को गाड़ी के पीछे लटककर एक्सरसाइज करते हुए देखा है। हमने भी आज से पहले नहीं देखा था। मगर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग ऐसी हरकते करते हुए नजर आ रहे हैं।

कहां से आते हैं ऐसे लोग?

सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग बहुत ही अजीबो-गरीब हरकते करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में सबसे पहले आप देखेंगे कि एक शख्स ने बाइक पर मगरमच्छ को बांध रखा है और उसके ऊपर खुद बैठकर बाइक चला रहा है। इतना ही नहीं, वीडियो के अगले हिस्से में आप देखेंगे कि एक शख्स गाड़ी के पीछे लटककर एक्सरसाइज कर रहा है। वीडियो अभी खत्म नहीं हुआ है। इसके बाद आप देखेंगे कि एक शख्स बाइक पर बैठा है और माला की तरह उसने टायर पहन रखा है। इसके बाद वह बाइक चला रहा है। अब आपको कितना बताएं, आप खुद वीडियो देख लीजिए।

देखिए ये वायरल वीडियो

लोगों का कैसा रहा रिएक्शन?

इस वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @NoContextHumans नाम के पेज ने शेयर किया है। यह वीडियो 3 अक्टूबर को पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक इसे 11 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कई सारे कमेंट्स भी किए हैं। एक बंदे ने कहा- बड़े हेवी ड्राइवर हैं भाई। तो एक दूसरे शख्स ने कहा- ये दुनिया के अजूबे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *