छत्तीसगढ़ में Social media influencer निकला नशे का सौदागर
Bilaspur : बिलासपुर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कार, मोबाइल सहित 42 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। खास बात यह है कि गिरोह का सरगना विक्रांत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है।
पुलिस ने बताया कि विक्रांत सरकार के सोशल मीडिया पर उसके एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह रायपुर का रहने वाला है। प्रतिबंधित दवाइयों के इस अवैध कारोबार में मेडिकल व्यवसायी भी शामिल हैं। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
SP रजनेश सिंह ने बताया कि, सिविल लाइन थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने 26 सितंबर को जरहाभाटा के मिनी बस्ती निवासी कल्पना कुर्रे और एक नाबालिग को पकड़ा था। दोनों प्रतिबंधित दवाएं बेच रहे थे। आरोपियों के पास से 896 नशीली गोलियां बरामद हुईं।
छत्तीसगढ़ में Social media influencer निकला नशे का सौदागर
इसी तरह 22 अक्टूबर को पुलिस ने जरहाभाटा की ही सृष्टि कुर्रे को गिरफ्तार किया। उसके पास से 150 प्रतिबंधित टैबलेट और इंजेक्शन जब्त किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे विक्रांत सरकार और रविशंकर मरकाम से ऑर्डर कर पार्सल के जरिए इन प्रतिबंधित दवाओं को मंगवाते थे।