Chhattisgarh

सड़क पार कर स्कूटी में जा घुसा जहरीला सांप,सारे पार्ट्स खोलने पर भी नही दिखा,जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यू

Charan

सड़क पार कर स्कूटी में जा घुसा जहरीला सांप,सारे पार्ट्स खोलने पर भी नही दिखा,जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यू…. पहले देखें रेस्क्यू के दौरान की वीडियो….

कोरबा – जिले के बालकों क्षेत्र में स्कूटी वाहन में सांप घुस जाने का मामला सामने आया हैं। घटना बीते रविवार के शाम चेकपोस्ट बस्ती की हैं। यहां मेन रोड में खड़े एक व्यक्ती के स्कूटी में बड़ी तेजी से देखते ही देखते एक सांप रोड पार कर घूस आया, लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही सांप स्कूटी के अन्दर घुसता चला गया जिसके बाद स्कूटी मालिक ने डर से अपने वाहन दूरी बना ली। स्कूटी में सांप घुसने की भनक आस पास खड़े लोगों को हुई तो देखते ही देखते पूरा रोड जाम हो गया। कुछ लोगों ने स्कूटी को हिला कर सांप को बाहर निकालने का प्रयास किया पर सांप कही दुबक कर बैठ गया था आखिकार थक हार के लोगों ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया, फिर थोड़ी ही देर में जितेंद्र सारथी ने घटना स्थल पहुंच कर मोर्चे को संभाला। गाड़ी मालिक ने एक एक कर गाडी का पार्ट्स खुलवाया फिर भी सांप का कोई पता नहीं चल पा रहा था। आखिरकार लगभग एक घण्टे की मेहनत के बाद सांप नज़र आया,जिसे धीरे धीरे बाहर निकाला गया। सांप निकालने के बाद जितेंद्र सारथी ने बताया यह धमना सांप हैं जो ज़हरीला नहीं होता पर लोग अक्सर धोखा खा जाते हैं साथ ही पहचान नहीं पाते। जितेंद्र सारथी में सांप को डिब्बे में बंद किया । तब जाकर लोगों ने राहत भरी सांस लिया फिर सांप को पास ही के जंगल में छोड़ दिया गया। जितेंद्र सारथी ने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि इस समय थोड़ी सावधानी रखें, गर्मी से बचने के लिए सांप अक्सर छाव की तलाश में आते हैं,ऐसे में वे अक्सर आसपास घरों में अथवा वाहनों में घुस जाते है।जिससे कभी भी अनहोनी हो सकती हैं।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा
हेल्प लाइन नंबर
8817534455,7999622151

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *