बिजनेस

SIP में मात्र 150 रूपये निवेश कर बन सकते हो पुरे 45 लाख रूपये के मालिक, जानिए SIP में निवेश का सटीक तरीका

SIP में मात्र 150 रूपये निवेश कर बन सकते हो पुरे 45 लाख रूपये के मालिक, जानिए SIP में निवेश का सटीक तरीका अक्सर आपने ये देखा होगा कि मिडिल क्लास फैमिली कुछ भी खर्च करने से पहले बचत करती है। बच्चे की शादी हो या उसकी एजुकेशन पर खर्च करना हो, इसके लिए पहले से प्लान करते हुए चलते हैं। ऐसे में आम आदमी के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक बेहतर और भरोसेमंद विकल्प बन रहा है। यह आपकी छोटी-छोटी बचत से बड़ा रिटर्न देने में कामयाब रहा है।




हालांकि, लॉन्ग टर्म में सही से SIP में निवेश किया जाए तो यह आपकी जरूरत पर अच्छा रिटर्न देता है। वैसे भी मिडिल क्लास की कमाई और खर्चों में बहुत अंतर होता है, उनकी कमाई से ज्यादा खर्चे मुंह बाए खड़े रहते हैं। आज आपका बटुआ में बात करेंगे SIP के ऐसे निवेश के सुरक्षित और स्मार्ट तरीकों के बारे में जो आपकी जिंदगी आसान बनाएंगे।

Also read this:-आँख बंद कर ख़रीदे भारत की नंबर 1 Tata की नई SUV अपडेटेड वर्जन के साथ लुक और फीचर्स देते है Range Rover को टक्कर

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, इस साल नवंबर में SIP में निवेश पहली बार 17 हजार करोड़ रुपए के पार हो गया। कोरोना के बाद से लोगों का भरोसा फिर से ऐसे निवेश की तरफ बढ़ा है। हर कोई चाहता है कि वह ऐसी जगह पैसे लगाए, जहां से उसे सुरक्षित और अच्छा-खासा रिटर्न मिले। ऐसे में SIP आम आदमी के लिए बेहतर विकल्प बन रहा है।

SIP में मात्र 150 रूपये निवेश कर बन सकते हो पुरे 45 लाख रूपये के मालिक, जानिए SIP में निवेश का सटीक तरीका 

अगर आपका बच्चा 2024 में 3 साल का है और आप इस उम्र में उसके नाम से SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं तो 2044 में उसके 23 साल का होने तक उसे मैच्योरिटी फंड के रूप में करीब 45 लाख रुपए मिलेंगे, जो उसकी हायर एजुकेशन में काम आ सकता है या फिर आपके किसी काम आ सकता है। बस इसके लिए आपको यह करना होगा कि हर दिन 150 रुपए निवेश करना होगा। यह रकम इतनी छोटी है कि आप चाहें तो इसे डेली बेसिस पर लगा सकते हैं या फिर मंथली बेसिस पर लगा सकते हैं।

Investing is beneficial in the long term, you get good returns. लॉन्ग टर्म में निवेश से होता है फायदा, मिलता है अच्छा रिटर्न

फाइनेंशियल एक्सपर्ट जितेंद्र सोलंकी के अनुसार, SIP के जरिए आप म्यूचुअल फंड्स मार्केट में निवेश करते हैं, जो मार्केट से लिंक होता है। चूंकि म्यूचुअल फंड्स शेयर मार्केट से जुड़ा होता है, ऐसे में आपके पैसे का खराब रिटर्न भी मिल सकता है। मगर, म्यूचुअल फंड्स को क्वॉलिफाइड फंड मैनेजर हैंडल करते हैं, इसलिए इसमें आपका पैसा डूबने का खतरा काफी कम होता है। और लॉन्ग टर्म में SIP से निवेश करने से पैसा डूबने का खतरा और भी कम हो जाता है।

Now let us tell you how you can get Rs 45 lakh by investing Rs 150. अब आपको बताते हैं कि 150 रुपए लगाने से 45 लाख कैसे मिलेंगे

अगर आप निवेश के लिए SIP प्लान लेते हैं तो आपको हर दिन 150 रुपए रोज निवेश करना होगा। इसका मतलब यह है कि आपको महीने के 4500 रुपए और साल का 54 हजार रुपए निवेश करना होगा। इस बात को जरूर ध्यान रखें कि यह निवेश लंबे समय के लिए होना चाहिए। अगर आप ये निवेश 20 साल के लिए करते हैं तो आपको SIP में कुल 10.80 लाख रुपए निवेश करना होगा। आम तौर पर SIP में लॉन्ग टर्म में निवेश का सालाना रिटर्न 12 फीसदी है।

Also read this:-200MP कैमरा और गोरिल्ला ग्लास के साथ भारत में आया Redmi Note 13 Pro Max जानिए यूनिक फीचर्स

मान लीजिए कि आपको 12 फीसदी के हिसाब से इस रकम पर रिटर्न मिलता है तो आपको 20 साल में इस रकम पर 34,16,166 रुपए मिलेंगे। इस दौरान आपकी SIP मैच्योर होगी तो आपकी निवेश की गई कुल रकम 10.80 लाख होगी, जबकि ब्याज की रकम 34,16,166 रुपए होगी। यह रकम कुल 44,96,166 रुपए बैठेगी। यानी बतौर रिटर्न आपको 20 साल बाद तकरीबन 45 लाख रुपए मिलेेंगे।

SIP में मात्र 150 रूपये निवेश कर बन सकते हो पुरे 45 लाख रूपये के मालिक, जानिए SIP में निवेश का सटीक तरीका

हाल ही में बाजार नियामक संस्था सेबी (SEBI) ने म्यूचुअल फंड में निवेश की सीमा को घटाकर 250 रुपए पर करने की योजना बनाई है। अगर, ऐसा होता है तो छोटे से छोटा निवेशक भी आसानी से हर महीने SIP के जरिए अपने निवेश के सफर की शुरुआत कर सकते हैं।

Safest index fund, gives safe returns सबसे सुरक्षित इंडेक्स फंड, देता है सेफ रिटर्न

SIP में कई तरह के फंड होते हैं, जिसमें से सबसे सुरक्षित इंडेक्स फंड को माना जाता है। इसमें सिर्फ वही स्टॉक शामिल होते हैं, जो निफ्टी-50 में लिस्टेड हैं। निफ्टी-50 में ऐसे ही किसी स्टॉक को नहीं शामिल कर दिया जाता है।

अगर वो सेबी के तय नियम को पूरा करता है और निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने का दम रखता है तब उसे निफ्टी-50 इंडेक्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है। ऐसा ही एक इंडेक्स BSE-30 है, जिसमें 30 शेयर होते हैं और निफ्टी-50 में 50 शेयर लिस्ट होते हैं।

Is it safe to invest through SIP? क्या SIP से निवेश करना सुरक्षित है?

SIP में महीने का न्यूनतम 500 रुपए से भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है। इसमें लचीलापन होने, लॉन्ग टर्म में फायदा मिलने, नियमित बचत होने की वजह से यह आम आदमी के लिए मुफीद है। SIP रिटर्न इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कौन सा म्यूचुअल फंड चुना है। SIP में रिटर्न RD या FD की तरह गारंटी युक्त नहीं होता।

invest money as soon as possible जितनी जल्दी हो सके, पैसे लगाएं

आपको जल्दी पैसे बनाने हैं तो आपको कम उम्र से ही निवेश शुरू कर देना चाहिए, ताकि आपको लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न मिल सके। क्योंकि पैसे से पैसे बनाने में पॉवर ऑफ कंपाउंडिंग को समझना होगा, जिससे समय के साथ आपको निवेश के पैसे बढ़ाना होगा।

It is important to be disciplined and regular in investing निवेश के लिए अनुशासित और नियमित होना जरूरी

SIP हो या कुछ और, निवेश के लिए सबसे जरूरी चीज है आपका अनुशासित होना और नियमित होना। यानी आपको हर महीने तय समय पर तय रकम निवेश करना ही होगा, जिसके लिए आपको बचत योजना बनानी चाहिए।

It is not right to invest by looking at the market बाजार को देखकर निवेश करना ठीक नहीं

अगर बाजार अच्छा चल रहा है ताे यह देखकर निवेश कतई नहीं करें। क्योंकि म्यूचुअल फंड्स या और कोई निवेश ज्यादातर बाजार जोखिम के अधीन होते हैं। कुछ लोग बाजार के मंदा पड़ते ही पैसे निकालने लगते हैं, जिससे उनको नुकसान हो सकता है। ऐसे में शॉर्ट टर्म का निवेश नुकसान देता है। यही निवेश आप अगर लॉन्ग टर्म के लिए करते हैं तो आपको अच्छा पैसा रिटर्न में मिलेगा।

Also read this:-200MP कैमरा और गोरिल्ला ग्लास के साथ भारत में आया Redmi Note 13 Pro Max जानिए यूनिक फीचर्स

Increase your SIP amount as salary increases सैलरी बढ़ने पर अपना SIP अमाउंट बढ़ाएं

आप अपनी इनकम बढ़ने पर अपनी निवेश की गई रकम को बढ़ाना चाहिए, ताकि आपको निवेश का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके।

May your portfolio shine आपका पोर्टफोलियो चमकता-दमकता हो

आपको बतौर निवेशक कभी भी एक जगह पैसे नहीं लगाने चाहिए। ऐसे में आपको सोने-चांदी, इक्विटी, डेट फंड, रियल एस्टेट और म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना चाहिए। इससे ये होगा कि अगर कोई सेक्टर मंदी से जूझ रहा है तो दूसरा सेक्टर आपको संभाल लेगा।

Invest money in the right place at the right time सही समय पर सही जगह लगाएं पैसे

आपको अपने पैसों को सही समय पर सही जगह लगाना चाहिए। पैसे लगाने से पहले जिस सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं, उसका इतिहास और वर्तमान दोनों देख लेना चाहिए। यह भी देखना चाहिए कि आपको पैसे कब लगाना चाहिए।

Disclaimar: किसी भी प्लान में निवेश से पहले किसी सलहाकार से राय अवश्य ले, inn24news.in आप को निवेश की सलाह नहीं देता है। यह खबर आप तक जानकारी पहुंचने के लिखी गयी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *