CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड से राहत के संकेत, तीन दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी के आसार
अफगानिस्तान–पाकिस्तान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा छत्तीसगढ़ का मौसम, अगले तीन दिन रात का तापमान 1 से 3 डिग्री तक बढ़ने के आसार

-
पश्चिमी विक्षोभ का असर सक्रिय
-
रात के तापमान में 1–3°C बढ़ोतरी
-
सुबह की ठंड और धुंध बरकरार
CG Weather Update : अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान में बने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले तीन दिन रात के तापमान में तीन डिग्री तक बढ़ोतरी के आसार बन रहे हैं. इसके पहले रायपुर और दुर्ग के आउटर सहित सरगुजा संभाग में शीतलहर का प्रकोप रहा. इस बार आउटर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. साथ ही शहर में सुबह-सुबह कंपा देने वाली ठंड असर दिखा रही है. धीमे-धीमे दिन की लंबाई में होने वाली वृद्धि के साथ ठंड का असर भी कम होने की संभावना है. जनवरी का पहला पखवाड़ा जोरदार ठंड के साथ बीता है, दूसरे पखवाड़े में सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले तीन दिनों से रात के तापमान में एक से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है.
*धान खरीदी में अनियमितता: धान खरीदी प्रभारी सोनादुला के विरुद्ध बर्खास्तगी की हुई कार्रवाई*
इसके अलावा लगातार आने वाले दो नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव से 26 जनवरी तक तापमान में विशेष गिरावट होने की संभावना नहीं. इधर सूर्य की दिशा उत्तर होने की वजह से दिन की लंबाई बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने रविवार को उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में शीतलहर चलने की संभावना जताई है.
नहीं टूटा रिकार्ड
ठंड के इस सीजन में मैनपाट, बलरामपुर समेत सरगुजा संभाग के कई शहरों में शून्य डिग्री का तापमान होने की वजह से सुबह पाला जमता रहा. रायपुर समेत मध्य इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ती रही मगर इस बार शहर में न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे नहीं जा पाया. मौसम विभाग के रिकार्ड के अनुसार वर्ष 2019 में एक जनवरी को न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. माना इलाके में इस सीजन जैसा हुआ उस तरह की स्थिति पिछले पंद्रह सालों में नहीं बन पाई थी.
*कलेक्टर के सख़्त निर्देश पर पांच राइस मिलों में दी गई औचक दबिश*
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी में अगर आप घुमने के लिए प्लान कर रहे हैं, तो आज का दिन शानदार रहने वाला है. सुबह के वक्त धुंध छाए रहने की संभावना है. अधितकम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है.





