
नई दिल्ली: एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष की यात्रा पर गए चालक दल के वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में 18 दिन बिताने के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनके तीन अन्य सहयोगी अंतरिक्ष यात्री धरती पर वापसी करने वाले हैं. एक्सिओम स्पेस ने एक बयान में कहा, ‘आईएसएस से अनडॉकिंग का समय सुबह छह बजकर पांच मिनट (भारतीय समयानुसार शाम 4:35 बजे) से पहले निर्धारित नहीं है.’
बयान में कहा गया है, ‘करीब 22.5 घंटे की यात्रा के बाद चालक दल के कैलिफोर्निया तट पर केंद्रीय समय तड़के 4:31 बजे (भारतीय समयानुसार मंगलवार को अपराह्न 3:01 बजे) उतरने की उम्मीद है.’
उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने बेटे के पृथ्वी पर सकुशल वापसी की प्रार्थना की.
ड्रैगन में बैठे शुभांशु, अनडॉकिंग की तैयारी शुरू
भारत के शुभांशु शुक्ला सहित सभी 4 अंतरिक्ष यात्री ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के अंदर बैठ गए है. उन्होंने ड्रैगन को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अनडॉक (अलग करने) की तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय समानुसार लगभग 4.35 बजे ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अलग हो जाएगा.
17 करोड़ की लागत से बना कन्वेंशन हॉल फेल! एक महीने में ही गिर गई फॉल सीलिंग, दो इंजीनियर सस्पेंड
फेयरवेल में बोले शुभांशु- सारे जहां से अच्छा…
वापसी से पहले रविवार को हुए फेयरवेल में भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने कहा कि आज का भारत सारे जहां से अच्छा दिखता है. शुभांशु शुक्ला ने कहा कि यह एक अद्भुत यात्रा रही. उन्होंने इस यात्रा के लिए अपने साथियों के साथ-साथ नासा, एक्सिओम मिशन के साथ-साथ भारत सरकार और देशवासियों का धन्यवाद दिया. उन्होंने यह भी कहा, ‘इस यात्रा से मुझे बहुत कुछ अनुभव मिला. मैं यहां से बहुत कुछ लेकर जा रहा है.’
बता दें कि एक्सिओम-4 मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला के साथ तीन और अंतरिक्ष यात्री ISS गए थे. इन सभी का 14 दिन का यह टूर पूरा हो गया है. इस दौरान इन सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने कई तरह के रिसर्च किए.