राधा कृष्ण मंदिर ऑफिसर्स कॉलोनी में हर्षोल्लास से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व राधाकृष्ण मंदिर ऑफिसर्स कॉलोनी, सक्ती में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आज जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर राधा कृष्ण मंदिर, ऑफिसर्स कॉलोनी सक्ती में प्रातः से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था तथा मंदिर को गुब्बारों से सजाया गया था तो वहीं शाम में राधाकृष्ण मंदिर महिला समिति ने भजन कीर्तन किया।
पश्चात रात्रि में मंदिर में राधाकृष्ण के साथ हनुमान जी और विश्वकर्मा भगवान का श्रृंगार कर पद्मिनी चितरंजय पटेल ने पंचोपचार पूजन कर आरती किया। इसी दरम्यान में गायक सत्येंद्र कुमार सिंह(अधिवक्ता) एवम गायक रवि यादव की जुगल बंदी ने भजन संध्या की महफिल में चार चांद लगा दिया और लोग इनके भजनों के बीच झूमते रहे ।
पश्चात मध्य रात्रि में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें अधिवक्ता खिलावन राठौर, श्याम राठौर, पप्पू उगेंद्र, सुदेश शर्मा आदि के साथ मोहल्लेवासियों की गरिमामय उपस्थित रही ।