Korba News : सी मार्ट में शॉर्ट सर्किट लगी आग, पूरे इलाके में हड़कंप; दमकल विभाग ने पाया काबू
Korba News : कोरबा में टीपी नगर स्थित सी मार्ट में आगजनी की घटना सामने आई। आग लगने की सूचना तत्काल दमकल वाहन और पुलिस को दी गई। दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। शॉर्ट सर्किट के चलते आगजनी की घटना सामने आई है।
इस आगजनी की घटना में दुकान संचालक को कितने का नुकसान हुआ है। वह अभी आकलन नहीं कर सका है लेकिन कुछ सामान जल गए हैं। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जलकर खाक हो गए हैं। समय रहते अगर आंख पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी।
Korba News : सी मार्ट में शॉर्ट सर्किट लगी आग, पूरे इलाके में हड़कंप; दमकल विभाग ने पाया काबू
दुकान संचालक अखलेश अग्रवाल ने बताया कि रात को करीब 10 बजे वे दुकान बंद ही करने वाले थे। कुछ ग्राहक अंदर में सामान निकाल रहे थे। वहीं, दुकान के कर्मचारी बंद करने की तैयारी में जुटे हुए थे। इस दौरान अचानक एसी में आग लग गई। और विद्युत उपकरण जलने लगे पूरा दुकान का अंदर मार्ट धुआं-धुआं हो गया। ग्राहक और कर्मचारी बाहर निकाल कर भागने लगे इसकी सूचना तत्काल दमकल वाहन को दी गई। जहां नगर सेवा की दमकल वाहन और सीएसईबी की दमकल वाहन मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया।