
हैरान करने वाला मामला मैनपुरी जिले के थाना कोतवाली के किले के पास रानी मंदिर का है, जहां मोहल्ला चौथियाना की रहने वाली दिव्यांशी राठौड़ शनिवार की सुबह सुबह घर के पास ही रानी मंदिर में पूजा करने गई थी। तभी उसी मोहल्ले का रहने वाला युवती का तथाकथित प्रेमी राहुल दिवाकर अवैध हथियार लेकर मंदिर में घुस गया और फिर उसने अन्दर से मंदिर का गेट बंद कर लिया। गेट बंद करने के बाद राहुल ने शिवलिंग के पास पूजा कर रही दिव्यांशी पर अचानक पिस्तौल तान दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मंदिर के अंदर से आ रही गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग कुछ समझ पाते और गेट को खोल पाते तबतक राहुल घटनास्थल से फरार हो गया।
शिवलिंग के पास खून से लथपथ पड़ी थी युवती
लोगों ने बताया जब किसी तरह से गेट खोला गया तो दिव्यांशी खून में लथपथ पड़ी थी। लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सैफई पीजीआई रेफर कर दिया। वहीं मौके पर पहुंचे एएसपी सिटी अरुण कुमार ओर एसपी गणेश प्रसाद साहा ने घटना स्थल का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से जानकारी ली।
कोरबा में बड़ा हादसा: 11 केवी करंट की चपेट में आया दंपती, कलीम रिजवी की मौत, पत्नी फिरदोस गंभीर
पैर में लगी गोली, गिरफ्तारी पर मुस्कुराता रहा युवक
घटना के तीन घंटे के बाद ही पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी राहुल दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल अवैध तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद किया गया है। वहीं मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, लेकिन जब पुलिस आरोपी को लेकर जा रही थी, तब आरोपी मुस्कुराता नजर आ रहा था। जिस घटना को उसने अंजाम दिया उसे उस बात का बिल्कुल भी पछतावा नहीं था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और घटना के वजह की पड़ताल कर रही है।