बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक करने सक्ती से रवाना हुए शिवभक्त…
जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर

सक्ती : शिव अराधना का पावन महीना सावन शुरू हो चुका है। महीने का पहला सावन सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है ऐसे में शिव भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार 11 जुलाई को सक्ती नगर से शिव भक्तों का एक जत्था बैद्यनाथ धाम स्थित सुप्रसिद्ध शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के निमित्त रेलमार्ग से बैद्यनाथ के लिए रवाना हुआ।
सक्ती नगर से बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए दस सदस्यीय दल में रेवती नंदन पटेल, राजेश कुमार यादव, प्रहलाद देवांगन, पिरीत लाल देवांगन, धनसाय देवांगन, धनेश्वर देवांगन, रामकसेर, गौकरन देवांगन, दिलीप देवांगन, मधु देवांगन शामिल हैं। बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना होने से पूर्व तीर्थ यात्री रेवती नंदन पटेल ने बताया कि सावन के महीने में बैद्यनाथ धाम की यात्रा बहुत ही मंगलकारी माना गया है। शिव भक्त राजेश कुमार यादव ने बताया कि लगातार दूसरे साल बैद्यनाथ धाम के यात्रा पर जा रहा हूं जो मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है।
विदित हो कि झारखंड प्रदेश के देवघर स्थित सुप्रसिद्ध बैद्यनाथ धाम जिसे बाबा धाम भी कहते हैं। यहां एक सुप्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर स्थित है जिसकी गणना बहुत ही पवित्र समझे जाने वाले बारह ज्योतिर्लिंगों में की जाती है। सावन मास के पवित्र महीने में देशभर से शिवभक्त जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं और पुण्य लाभ अर्जित करते हैं।