AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateNationalSportsTaza KhabarTrending Newsदेश

IPL 2024 : Shashank Singh बने सिक्स हिटर.. 28 गेंदों में 8 गगनचुंबी छक्के जड़े

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का सीजन अभी तक कई मायनों में खास रहा है, जिसमें बल्लेबाजी में कई बड़े रिकॉर्ड टूटते हुए देखने को मिल रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिसमें पंजाब की टीम ने पुरुष टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज करने का रिकॉर्ड बना दिया। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम को 262 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने 18.4 ओवरों में ही 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पंजाब किंग्स की इस जीत में 32 साल के बल्लेबाज शशांक सिंह ने बल्ले से अहम भूमिका निभाते हुए सिर्फ 28 गेंदों में 68 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने 8 छक्के लगाए। शशांक ने इस आईपीएल सीजन में अपने बल्ले से अभी तक सभी को काफी प्रभावित किया है।




गलती से पंजाब किंग्स का हिस्सा बने थे शशांक सिंह

आईपीएल के 17वें सीजन को लेकर जब दिसंबर 2023 में प्लेयर ऑक्शन की प्रक्रिया का आयोजन किया गया था तो उस समय पंजाब किंग्स की टीम ने शशांक सिंह को गलती से अपनी टीम में शामिल कर लिया था। फ्रेंचाइजी युवा शशांक सिंह को टीम में शामिल करना चाहती थी लेकिन उन्होंने 32 साल के शशांक सिंह को लेकर बोली लगा दी और बाद में जब उन्हें इसका पता चला तो फिर उन्हें शशांक को अपनी टीम का हिस्सा बनाना पड़ा। शशांक सिंह ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को जवाब देते हुए लगातार हर मैच में टीम के लिए ऐसी पारियां खेल रहे हैं, जो मैच में एक बड़ा फर्क डाल रही हैं। शशांक ने अभी तक आईपीएल 2024 में 9 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 65.75 के औसत से 263 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 182.63 का रहा है। शशांक सिंह के बल्ले से 18 छक्के अब तक देखने को मिले हैं और वह 5 बार मैच में नाबाद पवेलियन लौटे हैं।

IPL 2024 : Shashank Singh बने सिक्स हिटर.. 28 गेंदों में 8 गगनचुंबी छक्के जड़े

आखिर कौन हैं शशांक सिंह

शशांक सिंह को लेकर बात की जाए तो 32 साल का ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में छत्तीसगढ़ की टीम के लिए खेलता है। शशांक सिंह का जन्म भिलाई में हुआ था। साल 2015 में शशांक को मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मौका नहीं मिलने पर शशांक ने छत्तीसगढ़ की टीम से खेलने का फैसला किया। आईपीएल में शशांक सिंह अभी तक राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं, लेकिन उन्हें उस दौरान अधिक मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला। शशांक ने इस सीजन पंजाब की टीम से मौका मिलने पर सबसे पहल अपनी प्रतिभा का परिचय मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दी थी, जिसमें उन्होंने 29 गेंदों में 61 रनों की पारी खेलने के साथ टीम की ऐसी स्थिति से मुकाबले को जिताया था, जिसकी किसी ने भी कल्पना भी नहीं की थी। इस पारी के बाद शशांक को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली थी और अब वह पंजाब किंग्स टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *