Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG : कलेक्टर निवास के बाहर अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक, परीक्षा केंद्र में प्रवेश न मिलने से नाराज़गी

खैरागढ़: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा आयोजित आबकारी निरीक्षक परीक्षा में शामिल होने से वंचित हुए अभ्यर्थियों का गुस्सा आज सड़क पर फूट पड़ा. खैरागढ़ में परीक्षा से बाहर किए गए दर्जनों अभ्यर्थी सीधे कलेक्टर निवास पहुंच गए और वहां जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस से उनकी तीखी बहस हुई और धक्का-मुक्की जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो गई. वहीं कलेक्टर रेणुका रात्रे का कहना कि परीक्षा निर्देश में हुए परिवर्तन का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया. सभी प्रवेश पत्र में सभी नियम स्पष्ट किए गए हैं. इसके बावजूद अगर अभ्यर्थी निर्देश का पालन नहीं करते हैं तो इसके जिम्मेदारी प्रशासन की नहीं होगी.

कोरबा में बड़ा हादसा: 11 केवी करंट की चपेट में आया दंपती, कलीम रिजवी की मौत, पत्नी फिरदोस गंभीर

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचे थे, लेकिन ड्रेस कोड का हवाला देते हुए उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया गया. जब वे पास में ही कपड़े बदलकर लौटे, तब तक परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए गए और उन्हें अंदर प्रवेश नहीं दिया गया और वे परीक्षा देने से वंचित रह गए.