शहनाज अख्तर का देवी जागरण का भव्य कार्यक्रम आज गेवरा बस्ती में…..

कोरबा – नवरात्रि के बाद दशमी तिथि ने रावण दहन का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसके बाद से आने वाले कई दिनों तक अलग अलग स्थानों में रावण दहन किया जा रहा है। बात करें कुसमुंडा क्षेत्र की तो बीते मंगलवार को जहां विकासनगर और आदर्श नगर में रावण दहन किया गया वहीं आज २५ अक्तूबर २०२३ बुधवार को गेवरा बस्ती क्षेत्र अंतर्गत बरपाली दशहरा मैदान में रावण दहन के बाद देश की मशहूर देवी भजन गायिका शहनाज अख्तर का कार्यक्रम किया जावेगा। कार्यक्रम रात ८ बजे से शुरू होगा। समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित होने अपील की है।