CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड जारी… अगले 48 घंटों में तापमान में गिरावट की संभावना

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लोगों को फिलाहल कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक तापमान गिर सकता है. इसके बाद तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. इस दौरान उत्तर और मध्य क्षेत्र में शीत लहर के आसार रहेंगे. राजधानी रायपुर सहित कई हिस्सों में कोहरे और धुंध की स्थिति रहेगी. मौसम के वर्तमान हालातों को देखते हुए जनवरी माह में भी कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है.
ऐसे में अगले सप्ताह भी कड़ाके की ठंड जारी रह सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री रहा. यह सामान्य से 0.2 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक 13.5 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान अंबिकापुर में दर्ज किया गया. यहां पारा 5.7 डिग्री तक पहुंच गया है. सुबह देर तक लोगों को हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.
कुसमुंडा क्षेत्र से लापता बुजुर्ग का मिला शव,जांच में जुटी पुलिस
एक-दो पॉकेट में शीत लहर और कोहरे की आशंका
मौसम शुष्क रहने के कारण बदली-बारिश जैसे हालात कहीं भी निर्मित नहीं हुए. वर्ष अंत तक ऐसी स्थिति निर्मित होने की संभावना नहीं है. मौसम आने वाले कुछ दिनों तक पूर्णतः साफ ही रहेगा. वहीं गुरुवार को प्रदेश में दुर्ग में शीतलहर के हालात रहे. शुक्रवार और शनिवार को उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में एक-दो पॉकेट में शीत लहर चलने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. जिन स्थानों में धुंध की आशंका व्यक्त की गई है, उनमें राजधानी रायपुर भी शामिल है.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी राचपुर में आज धुंध छाए रहने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान तापमान 13 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.





