CG News: थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप, विकलांग दुकानदार के साथ मारपीट, CCTV फुटेज में कैद हुई घटनाएं
विकलांग दुकानदार ने थाना प्रभारी पर लगाया रात में मारपीट और गाली-गलौच का आरोप, CCTV फुटेज के साथ पुलिस अधीक्षक को सौंपा शिकायत पत्र

-
विकलांग दुकानदार ने थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगाया।
-
घटना रात में हुई, दुकान बंद न करने को लेकर विवाद।
-
शिकायत में CCTV फुटेज पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया।
बिलासपुर : जिले में एक विकलांग दुकानदार ने थाना प्रभारी एसआर साहू पर मारपीट और गाली-गलौच का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को सीसीटीवी फुटेज के साथ शिकायत पत्र सौंपा है. पीड़ित का कहना है कि देर रात दुकान बंद न करने के नाम थाना प्रभारी ने उसकी लाठी से पिटाई की. पीड़ित विकलांग दुकानदार मो. नफीस आरबी के अनुसार, घटना के समय आसपास की अन्य होटल और दुकानें भी खुली हुई थीं, लेकिन कार्रवाई केवल उसी के खिलाफ की गई.
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि थाना प्रभारी ने उसे अपशब्द कहे और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. दुकानदार ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है और इसके समर्थन में CCTV फुटेज भी संलग्न किया है.
*पिहरीद में चार दिवसीय गुरू घासीदास जयंती समारोह का आयोजन 17 जनवरी से 20 जनवरी तक*
पीड़ित का कहना है कि फुटेज में पूरी घटना साफ तौर पर दिखाई दे रही है. मामले को लेकर विकलांग दुकानदार ने थाना प्रभारी को तत्काल पद से हटाने और निष्पक्ष विभागीय जांच कराने की मांग की है.
#PoliceBrutalityAlert





