नए कानून की जानकारी हेतु दीपका थाना में आयोजित की गई संगोष्ठी,विधायक प्रेम चंद पटेल हुए शामिल
शेत मसीह ....
भारत में आज 1 जुलाई से छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं. आज से भारतीय दंड संहिता या आईपीसी की जगह ‘भारतीय न्याय संहिता’, आपराधिक न्याय प्रक्रिया सीआरपीसी की जगह ‘भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता’ और इंडियन एविडेंस ऐक्ट की जगह ‘भारतीय साक्ष्य अधिनियम’ लागू हो गए हैं.
इस अवसर पर कोरबा जिले के दीपका थाना में कटघोरा विधानसभा विधायक प्रेमचंद पटेल के मुख्य आतिथ्य में थाना दीपका प्रभारी युवराज तिवारी द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों , पत्रकारों एवम आम जनों को नए कानूनों की जानकारी देने के पिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
विधायक प्रेमचंद पटेल ने नए कानूनों के लागू होने का स्वागत करते हुए कहा कि ये उन कानूनों की जगह लाए गए हैं जिनका आज के परिदृश्य में ज्यादा महत्व नहीं था और जो पुराने थे, और उस समय के हिसाब से बनाए गए थे.
अंग्रेजों ने शासन करने के लिए बनाए थे कानून – प्रेमचंद पटेल
विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि निरस्त किए गए आपराधिक कानून लगभग 150 साल पहले अंग्रेजों ने अपनी सुविधा के लिए बनाए थे. विधायक ने कहा,”जिन तीन आपराधिक कानूनों को निरस्त किया गया है वो डेढ़ सौ साल पुराने अंग्रेजों के शासन के समय के थे. ये कानून विदेशी शासकों ने अपना शासन बनाए रखने के लिए बनाए थे.”विधायक ने आगे कहा कि पुराने कानूनों का मुख्य उद्देश्य आम जनों को न्याय दिलाने की जगह उन पर शासन करना था.
नए न्याय संहिता में न्याय प्रक्रिया में पारदर्शिता लाए जाने हेतु प्रावधान : थाना प्रभारी युवराज तिवारी
दीपका थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा की पूर्व में जो कानून था वह अंग्रेजों द्वारा औपनिवेशिक देशों में गुलामों को काबू में रखने के हिसाब से बनवाए गए थे इसीलिए उन्हें भारतीय दण्ड संहिता कहा जाता था । परंतु नए कानून में किसी घटना की न्यायिक पक्ष को मजबूती प्रदान की गई है इसलिए उन्हें भारतीय न्याय संहिता कहा जा रहा है । उन्होंने नए न्याय संहिता के प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए इस नए कानून को आम जनमानस , पुलिस की कार्यवाही और न्यायिक प्रक्रियाओं के लिए लाभकारी बताया ।
इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि विधायक प्रेमचंद पटेल के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योतिनांद दुबे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता तनवीर अहमद , दीपका नायब तहसीलदार किशोर शर्मा, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि , आम जनमानस, पुलिसकर्मी एवम पत्रकार बंधु उपस्थित थे ।
लिंक पर जाकर देखें पूरी जानकारी…. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=DEqE2qiEr7EtxDIl