छत्तीसगढ़ विधानसभा की सुरक्षा बढ़ाई गई, शीतकालीन सत्र आज से

छत्तीसगढ़ विधानसभा की सुरक्षा बढ़ाई गई, शीतकालीन सत्र आज से

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरु हो रहा है। दिल्ली स्थित संसद भवन में हुई घटना के बाद रायपुर स्थित छग विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आज से शुरु होने वाले विधानसभा सत्र की कार्रवाई तीन दिनों तक चलेगी। सबसे पहले आज राज्यपाल का होगा अभिभाषण होगा। जिसके बाद 90 नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। लगभग 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश होगा।

आपको बता दें कि लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक के बाद राज्य विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उसी के चलते पुलिस की एक अहम बैठक आयोजित की गई। पुलिस कंट्रोल रूम के डायल 112 बिल्डिंग के सभागार में आय़ोजित इस बैठक में सभी अधिकारियो को अपने अपने सेक्टर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाकर रखने कि निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button