Chhattisgarhछत्तीसगढ

Bijapur Naxal News : बीजापुर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के छिपाए हथियार और विस्फोटक बरामद

Bijapur Naxal News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां के जंगलों में नक्सलियों के छिपाए हथियार और विस्फोटकों को बरामद करने में सुरक्षा बलों का सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर CRPF85 बटालियन के जवानों ने इस पूरी कार्ऱवाई को अंजाम दिया है.

53 साल की उम्र में दूल्हा बनेगा धुरंधर का ये विलेन, विदेशी गर्लफ्रेंड संग की सगाई

सूचना पर निकले थे जवान 

दरअसल इलाके में नक्सलियों का लगातार सरेंडर और एनकाउंटर हो रहा है. नक्सलियों पर पुलिस व सुरक्षा बलों का भारी दबाव है. इससे पहले नक्सलियों ने गंगालूर थानाक्षेत्र के हिरोली मर्रेपारा के पास जंगल में भारी में विस्फोटक और हथियारों को छिपाकर रखा हुआ था. इस क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ के जवानों को इसकी सूचना मिली. मौके पर पहुंची टीम ने जब यहां सर्चिंग की तो यहां से नक्सलियों के छिपाए   हथियार, वायरलेस सेट, जिंदा कारतूस और विस्फोटक मिले. जिसे जवानों ने बरामद कर लिया है.

Cough Syrup Syndicate Case: महंगी घड़ियां, आलीशान मकान और फर्जी कंपनियां… ईडी ने तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ की कार्रवाई

जारी रहेगी कार्रवाई

दरअसल 31 मार्च 2026 तक नक्सलियों के खात्में का ऐलान किया हुआ है. इस बीच पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान इलाके में लगातार सर्चिंग कर रहे हैं. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नक्सलियों का एनकाउंटर, सरेंडर, गिरफ्तारी लगातार जारी है. इस बीच नक्सलियों के छिपाए विस्फोटक भी जवान बरामद कर रहे हैं. पुलिस अफसरों ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान और कार्रवाई जारी रहेगी.