छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों ने नक्सली स्मारक को किया नष्ट, तीन नक्सलियों की याद में था स्थापित

नारायणपुर : अबूझमाड़ इलाके में मंगलवार की सुबह एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जवानों ने डोडीमरका में नक्सलियों के बनाए गए स्मारक को ध्वस्त कर दिया है, जिसे 3 कामरेड की याद में बनाया गया था.
हिडमा की हत्या के बाद सुकमा में खुशी का माहौल, लोग आतिशबाजी कर मनाए जश्न
दरअसल, नक्सलियों ने धोबे लंका की ओर महाराष्ट्र बॉर्डर पर कामरेड अनिल दादा, अजित दादा और वारुना दादा की याद में बनाया गया था. जिसको जवानों ने आज ध्वस्त कर दिया. बता दें कि अबूझमाड़ के अंदरूनी इलाकों में कई स्मारक चिह्नित कर हटाया जा रहा है.
KVS & NVS में टीचर भर्ती 2025: B.Ed और TET पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर
पिछले कुछ महीनों में सुरक्षाबलों ने अब तक सैकड़ों नक्सली स्मारकों को ढहाया चुके हैं. बताया जा रहा है कि यह अभियान अब अंतिम चरणों में है. वहीं नक्सल ऑपरेशन के साथ-साथ अबूझमाड़ इलाके में कई नए पुलिस कैंपों की स्थापना भी तेजी से की जा रही है, ताकि नक्सलियों की अंतिम पकड़ भी टूट सके.





