Chhattisgarh

एसईसीएल में मनाया गया विश्व कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस

आज दिनांक 28 अप्रैल को एसईसीएल मुख्यालय में विश्व कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक तकनीकी (संचालन)  एसएन कापरी द्वारा सुरक्षा ध्वज फहराया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री कापरी एवं विशिष्ट अतिथि सीवीओ जयंत कुमार खमारी एवं निदेशक तकनीकी (यो/परि.) फ्रैंकलिन जयकुमार द्वारा खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

श्री कापरी ने सभी उपस्थितों को सुरक्षा शपथ दिलाई एवं कार्यस्थल पर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को हमेशा प्राथमिकता देते हुए सतर्क एवं सजग रहते हुए कार्यनिष्पादन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागाध्यक्षों सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक (खनन)/विभागाध्यक्ष (सुरक्षा एवं बचाव) श्री जीपी शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं मंच संचालन मुख्य प्रबन्धक (खनन) सौरभ पांडे द्वारा किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *