Chhattisgarh

एसईसीएल क्वाटर से आने लगी बदबू,झांक कर देखा तो दिखा शव,कुसमुंडा पुलिस को दी गई सूचना

सतपाल सिंह

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर कॉलोनी के क्वाटर नंबर ४४९ के सामने से आज रविवार की सुबह तेज बदबू आने लगी,घर के सामने का दरवाजा हल्का सा खुला हुआ था, पड़ोसियों ने झांक कर देखा तो एक व्यक्ति जमीन पर पड़ा हुआ था,जिसका शरीर फुल चुका था,लोगों ने तत्काल कुसमुंडा पुलिस को इसकी सूचना दी गई है। आईएनएन न्यूज को प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम रेशम बढ़ाई बताया जा रहा है,जो एसईसीएल महिला कर्मी रामेश्वरी का भाई था,रामेश्वरी की मौत भी तकरीबन ४ – ५ वर्ष पहले हो चुकी थी,जिसके बाद उसका भाई क्वाटर में अकेले रह रहा था। कुछ महीनो से वह कही सड़क किनारे पड़े मिल जाता था,कुछ दिन पूर्व विकास नगर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने वह अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था जिसे टेंट व्यवसाई सुरेश जैन ने खाने पीने की समान उपलब्ध कराई थी,वही उसकी दुखद स्थिति को देखते हुए क्षेत्र के पार्षद अमरजीत सिंह ने जिला अस्पताल दाखिल कराया था, उस वक्त बताया गया की खाना नहीं खाने की वजह से कमजोरी आ गई थी,कुछ दिन अस्पताल में रखने के बाद उसकी छुट्टी कर दी गई थी। इसी बीच आज रविवार की सुबह वह मृत अवस्था में घर में मिला है। परिजनों के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है।  फिलहाल कुसमुंडा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *