Chhattisgarh

एसईसीएल कर्मी की बिलासपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत,कुसमुंडा क्षेत्र में शोक की लहर

कोरबा – जिले के एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना में बतौर क्रेन ऑपरेटर के पद पर पदस्थ प्रकाश कुमार भोषले का आज गुरुवार की सुबह दुखद निधन हो गया। बताया जा रहा है की श्री भोषले हृदय रोग से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे,उनका बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल इलाज चल रहा था,इस दौरान आज दुखद निधन हो गया है। इनके निधन की खबर से पूरे कुसमुंडा क्षेत्र में शोक की लहर है। 58 वर्षीय श्री भोषले पूर्व में बीएमएस श्रम संगठन से जे सी सी सदस्य रहें है और भाजपा पार्टी से जुड़े हुए थे। श्री भोषले बेहद ही सरल,सहज और मिलनसार प्रवृत्ति के थे। उनके अकस्मात निधन से कुसमुंडा क्षेत्र में शोक की लहर है। श्री भोषले का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम चिचिद्दा बिलासपुर में होगा। ॐ शांति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *