AAj Tak Ki khabar

एसईसीएल कुसमुण्डा प्रोजेक्ट ने पार किया गतवर्ष का कुल कोयला उत्पादन, निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.एन. कापरी पहुंचे कुसमुण्डा क्षेत्र

कोरबा कोलफील्ड अंतर्गत कुसमुण्डा परियोजना ने इस वित्तीय वर्ष में लगभग 26 दिन शेष रहते गत वर्ष का कोयला उत्पादन पार कर लिया है। कुसमुण्डा ने आज पहली पाली में 43.12 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया, जो कि गतवर्ष के कुल उत्पादन से अधिक है। इसके पूर्व गत 5 फरवरी को कुसमुण्डा ने पिछले साल के डिस्पैच को पार कर लिया था । इस वित्तीय वर्ष में कुसमुण्डा 50 मिलियन टन कोयला उत्पादन के वार्षिक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है तथा इसके प्राप्ति हेत आशान्वित है। ओव्हरबर्डन रिमूवल में भी गत वर्ष से सकारात्मक वृद्धि दर्ज करते हुए कुसमुण्डा ने 41.26 मिलियन क्यूबिक मीटर निष्कासन किया है। 

इस महत्वपूर्ण अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.एन. कापरी कुसमुण्डा क्षेत्र पहुँचे तथा कर्मियों से मिलकर उन्हें बधाई दिया। उन्होंने कुसमुण्डा के नीलकंठ, बरकुटा, कैट पैच में भी निरीक्षण किया तथा कोयला उत्पादन गतिविधियों को बढ़ाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर टीम एसईसीएल को बधाई देते हुए सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में कुसमुण्डा क्षेत्र समेकित प्रयास से निश्चित ही अपना उत्पादन लक्ष्य हासिल करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *