कुसमुंडा खदान से हर दिन बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी,अंदर से बाहर तक कोई नही कुछ कहने वाला…
ओमकार यादव की खबर
कोरबा – अक्सर सुबह राह चलते सिर पर, सायकल पर, बाइक इत्यादि पर कोयले की बोरी रखे दिखाई देना आम बात है। देखें वीडियो…
हम बात कर रहे हैं सर्वमंगला क्षेत्र अंतर्गत कोयले को बोरियो में दर्जनों लोगों द्वारा कोयले की चोरी की,हालाकि इसे चोरी कहना उचित नही होगा क्योंकि दिन के उजाले में सबके सामने से कोयला लेकर निकालना और किसी के द्वारा कुछ ना कहना चोरी नही हो सकती ये तो अनुमति है की ले जाओ आपका ही कोयला है और आते रहना ।
हर दिन करीब दर्जन भर से अधिक लोग कोयले को बोरियो में भरकर पैदल, सायकल, स्कूटी अथवा मोटर सायकल पर लादकर लगभग २ किलोमीटर सफर तय कर सर्वमंगला चौक होते हुए कोरबा को ओर निकल जाते हैं। नहर पुल से होते हुए रेल फाटक पार कर सवर्मंगला चौक से होते हुए कोरबा की ओर निकल पड़ते है। १० से १५ लोगों का समूह सुबह लगभग ५ बजे से ८ बजे तक ये काम करता है।