AAj Tak Ki khabarChhattisgarhExclusiveKorbaSECL NEWS
एसईसीएल कर्मी की मौत, पत्नी टहल कर आई घर तो फंदे पर लटका मिला पति
एसईसीएल कर्मी की मौत, पत्नी टहल कर आई घर तो फंदे पर लटका मिला पति
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर क्वाटर क्रमांक एम 989 निवासी आर एल कुर्रे ने आज सुबह घर के कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली,मृतक गेवरा परियोजना में बतौर सीनियर डंफर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था। घटना को लेकर बताया जा रहा है की मृतक की पत्नी सुबह टहलने गई थी,वापस आने पर देखा की मृतक के गले में रस्सी का फंदा था और उसका शव जमीन पर पड़ा हुआ था, घर में सो रहे बेटे ने पहले मृतक को लटका हुआ देखा,पिता को बचाने उसने रस्सी काट दी,परंतु उसकी सांसे उखड़ चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई,पुलिस मौके पर पंहुचकर मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है की मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है।