Chhattisgarh

गेवरा खदान से कोयला भरकर निकला चालक कोयला बेंचकर हुआ फरार

 

Saroj didiकोरबा – ट्रक मालिकों को अक्सर चालकों द्वारा १०० – २०० किलो कोयला बेचने की जानकारी और शिकायत मिलती रहती है,जिसे वे अक्सर नजर अंदाज के देते हैं क्योंकि वर्तमान में सब मिल जाता है ट्रक चालक मिलना बहुत मुश्किल होता है,ऐसे में कुछ चालकों की मनमानी इस कदर बढ़ जाती है की यही १००-२०० किलों कोयला बेचना आगे चलकर कई १००० – २००० किलों में बदल जाता हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें ट्रेलर ड्राईवर द्वारा रास्ते में वाहन रोक कर कोयला बेच दिया जाता गया। इसकी चोरी पकड़ी गई। जिसे पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है। प्रार्थी ट्रेलर मालिक सूर्यकांत श्रीवास निवासी हरदी बाजार कोरबा जिसका ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एयू 7425 को चालक रविशंकर केंवट निवासी पुलालीकला पोड़ी कोरबा द्वारा चलाता है। 14 अप्रैल को ट्रेलर वाहन को गेवरा खदान से जो गतौरा प्लांट के लिये कोयला लोड किया था उसके बाद 15 अप्रैल को धतुरा बिल्टी आफिस में बिल्टी तैयार कराकर गतौरा प्लांट के लिए रवाना हुआ था। चालक रविशंकर केंवट वाहन मालिक को फोन कर बताया कि ट्रेलर पंचर हो गया है तब प्रार्थी उसे गाड़ी बनवाने को बोलकर जब दोबारा फोन किया तब उसका मोबाईल बंद मिला फिर प्रार्थी गाड़ी में लगे जीपीएस से लोकेशन चेक किया तो ट्रेलर गतौरा प्लांट से 2 किमी पहले खड़ी मिली तब प्रार्थी गतौरा जाकर देखा तो ट्रेलर खडा था। ड्रायवर नहीं था चाबी लगा हुआ।

प्रार्थी स्वयं ट्रेलर लेकर गतौरा प्लांट गया प्रार्थी अपने जीपीएस में चेक किया तो 15 अप्रैल के सुबह 6:07 मिनट ट्रेलर को चालक रविशंकर केंवट करीबन 6 मिनट तक ग्राम जुनाडीह में मेन रोड से आउट साईड पर ले जाकर खड़ा किया था। टेलर का चालक रविशंकर केवट के द्वारा ट्रेलर में भरे कोयला करीब 10 से 13 टन लगभग कोयला को निकाल कर बेच दिया कर भाग गया है। रिपोर्ट पर थाना बलौदा में धारा 407 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मुखबिर सूचना मिला कि आरोपी वाहन चालक रविशकर केवंट हिन्द वासरी के आसपास घूम रहा है जिसे मोबाईल लोकेशन के आधार पर थाना बलौदा पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर पकड़ा। जुर्म स्वीकार किए जाने से आरोपी रविशकर केवंट निवासी पुलालीकला, थाना पाली जिला कोरबा (छ.ग.) को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर कोयला बिक्री रकम नगदी 1000 को बरामद किया जाकर 26 अप्रैल को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में अन्य आरोपी फरार है। जिसकी पतासाजी की जा रही है। पुलिस को चाहिए के ऐसे चालकों के साथ साथ अवैध कोयला खरीदने वालों पर भी कार्यवाही करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *