एसईसीएल दीपका कार्यालय में अर्धनग्न हुआ भूविस्थापित मुआवजा में देरी को लेकर नाराजगी
शेत मसीह की खबर....
कोरबा – जिले के एसईसीएल दीपका एरिया में प्रबंधन व प्रशासन द्वारा अधिगृहीत ग्राम मलगांव का मुआवजा प्रदान किए जाने की प्रक्रिया जारी है,जिसमें कई भूविस्थापित मुआवजा ले भी रहे हैं ,परंतु मुख्यालय ने मुआवजा निर्धारण एवं प्राप्ति की प्रक्रिया को इतना जटिल बनाया हुआ है की भूविस्थापितों को अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसा ही एक मामला बीते शनिवार को दीपका महाप्रबंधक कार्यालय में देखने को मिला, जब अपने अधिगृहीत मकान का मुआवजा लेने के लिए भूविस्थापित नेता मनीराम भारती कार्यालय पहुंचे हुए थे, ऐसे में दीपका प्रबंधन द्वारा उनके दस्तावेजों में कमी बताते हुए उन्हें बाकी औपचारिकताएं पूरी करने की बात कही। जिससे मनीराम नाराज हो गए और एस ई सी एल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहने लगे की जब भूविस्थापितों के जन प्रतिनिधियों को ही एस ई सी एल प्रबंधन परेशान कर रहा है तो आम भूविस्थापितों के साथ कैसा सलूक किया जाता होगा। ऐसा कहते हुए मनीराम भारती वहीं धरना देकर बैठ गए,जिसके बाद प्रबंधन के आला अधिकारी हरकत में आए और महाप्रबंधक सक्सेना ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल मुआवजे की राशि को प्रदान करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया तब कहीं जाकर देर शाम पीड़ित भूविस्थापित के खाते में मुआवजे की रकम जमा करवाई गई। दरअसल मनीराम भारती के बेटे की शादी तय हुई है, तारीख नजदीक आ गया है परंतु प्रबंधन के अधिकारी दस्तावेजी कार्यवाही को धीमी गति से चला रहे थे, ऐसे में उनका आक्रोशित होना लाजमी था। हालांकि दीपका महाप्रबंधक के संज्ञान लेने के बाद मामला शांत हुआ और मनीराम संतुष्ट दिखे। परंतु प्रबंधन को चाहिए की मुआवजा प्रक्रिया में सरलता के साथ प्रभावितों की समस्याओं का निराकरण किया जाए जिससे ऐसी स्थिति दुबारा उत्पन्न ना हो।