CG Crime News: SECL बस रोककर हमला, कर्मचारी को बेरहमी से मारा, वीडियो हुआ वायरल
दिनदहाड़े आमगांव खदान से लौट रही SECL बस पर बदमाशों का हमला, कर्मचारी के साथ मारपीट और चालक को गाली-गलौज का आरोप

-
आमगांव खदान बस को दिनदहाड़े रोका गया।
-
बदमाशों ने चालक के साथ गाली-गलौज की।
-
बस में घुसकर SECL कर्मचारी से मारपीट।
सूरजपुर : दिनदहाड़े गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. एसईसीएल आमगांव खदान से ड्यूटी कर कर्मचारियों को लेकर लौट रही बस को रास्ते में रोककर बदमाशों ने उत्पात मचाया.
आरोप है कि आरोपियों ने पहले बस चालक के साथ गाली-गलौज की, फिर बस के अंदर घुसकर एक एसईसीएल कर्मचारी के साथ मारपीट की. घटना के दौरान बस के भीतर हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Korba News : कोरबा बाल संप्रेषण गृह से फिर फरार हुआ अपचारी बालक, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
वीडियो के वायरल होने के बाद पीड़ित कर्मचारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस से गुहार लगाई. मामले में कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.





