
SECL कुसमुंडा द्वारा खदान प्रभावित ग्राम पड़निया के स्कूल में डेस्क टॉप कम्प्यूटर का किया गया वितरण…. सैकड़ों स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे जीएम संजय मिश्रा…..
कोरबा – जिले के SECL कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत खदान प्रभावित ग्राम पड़निया स्थित गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में सी एस आर (कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व ) के तहत आज शनिवार को डेस्क टॉप कंप्यूटर सेट का वितरण किया गया |
बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में पहुंचे कुसमुंडा महाप्रबंधक संजय मिश्रा ने स्कूली बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कंप्यूटर के अच्छे ज्ञान की प्राप्ति की सलाह दी | इस दौरान कुसमुंडा क्षेत्रिय कार्मीक प्रबंधक एस के मल्लिक, महाप्रबंधक(संचालन), डी बी सिंह, ए के झा , वीरेंद्र कुमार एवं नोडल अधिकारी (CSR) तिलकराज, स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाए और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।