कुसमुंडा जीएम कार्यालय पहुंचे मजदूर, हेम्स कारपोरेशन पर शोषण का आरोप
मनीष महंत कुसमुंडा प्रतिनिधि
कोरबा – जिले के कुसमुण्डा SECL में नियोजित पेटी ठेका का कार्य कर रही हेम्स कॉरपोरेशन कम्पनी में वर्तमान समय में लगभग 70 मजदूर कार्य कर रहे हैं। सभी आज गुरुवार को जीएम माइनिंग कार्यालय कुसमुंडा पहुंचे।यो …
https://youtu.be/igNuzSgEJns?si=G2LXf3sdG12JygC4
सभी ने ठेका कंपनी हेम्स कॉर्पोरेशन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि , बीते दो महीने से उनको वेतन नही दिया गया है,और बिना वेतन काम लिया जा है ,जिससे मजदूरों का घर चलाना मुश्किल हो गया है ,जिसमे आधे से ज्यादा महिलाएं भी शामिल है ,हेम्स कॉर्पोरेशन पीएफ के नाम पर भी घोटाला भी करने का आरोप है, पीएफ के नाम पर UAN नंबर तो दे दिया गया है ,परन्तु उसमे किसी भी प्रकार का राशि जमा नही हुआ है। अपनी समस्या लेकर भारी संख्या में मजदूर कुसमुण्डा SECL जीएम ऑफिस पहुँचे अतः सिविल विभाग में लिखित आवेदन भी मजदूरों के द्वारा दिया गया है । अब देखना यह है कि हेम्स कॉर्पोरेशन अपने कर्मचारियों को वेतन दे पाती है या नहीं।