SECL कुसमुंडा इंदिरा स्टेडियम में महाप्रबंधक ने फायराया तिरंगा, बड़ी संख्या में स्कूली स्कूली बच्चे और क्षेत्रवासी रहे मौजूद
सतपाल सिंह के साथ ओम गवेल की खबर

SECL कुसमुंडा इंदिरा स्टेडियम में महाप्रबंधक ने फायराया तिरंगा, बड़ी संख्या में स्कूली स्कूली बच्चे और क्षेत्रवासी रहे मौजूद

कोरबा – पूरा देश आज 77वाँ गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम से मना रहा है। इस अवसर पर कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा स्टेडियम में SECL एरिया जीएम सचिन ताना जी पाटिल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान उपरांत जीएम सचिन तानाजी पाटिल ने परेड की सलामी ली। कुसमुंडा खदान की सुरक्षा में तैनात त्रिपुरा स्टेट रायफल सहित कुसमुंडा क्षेत्र के लगभग सभी स्कूलों के बच्चों ने परेड में हिस्सा लिया। परेड उपरांत सभी श्रमिक संगठन के नेताओं का उद्बोधन शुरू हुआ। जो अभी खबर लिखने तक जारी है। एरिया जीएम सचिन ताना जी पाटिल, जीएम ऑपरेशन अरविन्द कुमार राय, माइनिंग जीएम अतुल बाबू सिंह, एरिया पर्सनल मैनेजर वीरेंद्र कुमार, माइनिंग पर्सनल मैनेजर रोहित श्रीवास्तव सहित श्रमिक संगठनों के नेताओं ने 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त जिले व क्षेत्रवासियों को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। पूरी खबर आगे अपडेट की जायेगी।









































