ChhattisgarhSECL NEWS

SECL-एसईसीएल में हर्षोल्लास के साथ मना 75वां गणतंत्र दिवस समारोह

एसईसीएल के वसंत विहार ग्राउंड में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने परेड कमांडर श्री व्ही. दक्षिणामूर्ति एवं उप परेड कमांडर श्री डी.पी दिवाकर के नेतृत्व में आयोजित मुख्य परेड का निरीक्षण किया, परेड निरीक्षण के समय मुख्य अतिथि के साथ श्री अशोक कुमार सुरक्षा प्रमुख उपस्थित रहे।

परेड में एसईसीएल सुरक्षा विभाग के दो प्लाटून का नेतृत्व श्री विजय कुमार गुप्ता एवम चमरु चौहान ने किया, एनसीसी जूनियर विंग ब्वायज एवम गर्ल नेतृत्व क्रमश: हर्षदीप लूथरा कक्षा 10वीं एवं कुमारी वैष्णवी तिवारी कक्षा 11वीं, डीएवी स्कूल गर्ल्स एवं ब्वायस प्लाटून नेतृत्व कुमारी ओशिन मेश्राम कक्षा 12वीं एवं भारत शंकर आचार्य कक्षा 12वीं ने किया। परेड में बैंड प्लाटून का नेतृत्व सूबेदार मेजर बेनी प्रसाद द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने अपने संदेश में गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी भारतवासियों के लिए यह गर्व का विषय है कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के साथ-साथ सबसे बड़े गणतंत्र का भी हिस्सा हैं। इस वित्तीय वर्ष के 9 महीनों में एसईसीएल ने कोयला उत्पादन, डिस्पैच व ओबीआर में ऐतिहासिक प्रदर्शन दर्ज किया है। अप्रैल से दिसम्बर 2023 तक, कंपनी ने कोयला उत्पादन में गत वर्ष की तुलना में 16.51 मिलियन टन एवं डिस्पैच में 17.05 मिलियन टन की वृद्धि दर्ज की है, वहीं ओबीआर में गत वर्ष की तुलना में रिकार्ड 59.43 मिलियन क्यूबिक-मीटर की वृद्धि दर्ज की गई है।

इस वर्ष कम्पनी ने सबसे तेज गति से 100 मिलियन टन प्रोडक्शन, ऑफटेक तथा 200 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर का भी कीर्तिमान बनाया है परन्तु हमारे सामने, इस वित्तीय वर्ष 2023- 24 के वार्षिक लक्ष्य की प्राप्ति की कड़ी चुनौती है।

कोयला उत्पादन एवं प्रेषण के वार्षिक लक्ष्य 197 मिलियन टन की प्राप्ति हेतु हमें उत्पादन एवं प्रेषण रेट को इस वित्तीय वर्ष के बचे दिनों में तेजी से बढाने कि आवश्यकता है संवेदनशीलता एवं संवादशीलता हमारे कार्यसंचालन और कार्य व्यवहार का आधारभूत सिद्धांत है और हमारा हमेशा यही प्रयास होता है कि हम अपने सभी हितधारकों के साथ संवेदनशील एवं संवादशील बने रहें। मुझे हर्ष है कि भारत सरकार के सीपीग्राम पोर्टल पर एसईसीएल से जुड़े शिकायतों के निपटारे में तेजी आई है तथा पिछले लगभग 4 वर्ष की अवधि में औसत निपटारे का समय 8 दिन दर्ज किया गया है, जो कि अत्यंत सराहनीय है। भूस्वामियों को उनका हक तेजी से मिले,समय पर मिले, इस हेतु कम्पनी निरंतर प्रयासरत है। आप अवगत होंगे कि मेगा प्रोजेक्ट्स में भूस्वामियों के लिए कोल इण्डिया में पहली बार एसईसीएल ने आकर्षक और बेहतर पैकेज की घोषणा की है तथा मुझे खुशी है कि हमें भूस्वामियों का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। हम राष्ट्र निर्माण में, राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में, उनके योगदान को नमन करते हैं।

इस अवसर पर निदेशक (वित्त) श्री जी श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना परियोजना) श्री एसएन कापरी, निदेशक (कार्मिक) श्री देबाशीष आचार्या, एसईसीएल संचालन समिति से श्री नाथूलाल पाण्डेय (एचएमएस), श्री हरिद्वार सिंह (एटक), श्री एके पांडे (सीएमओएआई) कंपनी सुरक्षा समिति से श्री संजय सिंह (बीएमएस), श्रद्धा महिला मण्डल से श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा, उपाध्यक्षा श्रीमती राजी श्रीनिवासन, श्रीमती संगीता कापरी, श्रीमती सुजाता खमारी, विभिन्न विभागाध्यक्ष, श्रमसंध प्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी, एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। समारोह में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने अपने निदेशक मण्डल व श्रद्धा महिला मण्डल की पदाधिकारियों के साथ सामूहिक रूप से कबूतर एवं गुब्बारे आकाश में छोड़कर शांति का संदेश दिया।

इसके पूर्व एसईसीएल प्रशासनिक भवन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में एसईसीएल निदेशक मण्डल, एसईसीएल संचालन समिति से श्री नाथूलाल पाण्डेय (एचएमएस), श्री हरिद्वार सिंह (एटक), विभिन्न विभागाध्यक्ष, श्रम संघ प्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने मुख्यालय प्रशासनिक भवन स्थित शहीद स्मारक व बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा व खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किए उपरांत ध्वजारोहण किए एवं सुरक्षा प्रहरियों की टुकड़ी द्वारा आयोजित परेड की सलामी ली।

वसंत विहार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में एसईसीएल के विभिन्न संचालन क्षेत्रों द्वारा महिला सशक्तीकरण, डिजिटल माइनिंग, पर्यावरण-हितैषी खनन, नया भारत की थीम पर आकर्षक चालित झांकियों को प्रस्तुत किया गया। समारोह में डीएव्ही पब्लिक स्कूल, ड्रीमलैंड, केपीएस एवं होली नर्सरी स्कूल के बच्चों द्वारा विविध देशभक्ति गीत-नृत्य की प्रस्तुति दी गयी।

सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा “संकल्प विकसित भारत का” अभियान अंतर्गत क्विज़ का उदघाटन किया गया

सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा एवं निदेशकगणों द्वारा एसईसीएल द्वारा माइ एफ़एम से साथ मिलकर बिलासपुर शहर के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में किए जा रहे संकल्प विकलित विकसित भारत का क्विज़ का उदघाटन किया गया।

इसके साथ ही सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा के करकमलों से उत्तम पोशाक, श्रेष्ठ कवायद दल, ड्यूटी के दौरान वीरता-शौर्य प्रदर्शन, श्रेष्ठ मातृत्व, इनोवेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान एवं सर्वश्रेष्ठ झांकियों को पुरस्कृत किया गया। झांकियों में जमुना कोतमा क्षेत्र – प्रथम पुरस्कार, हसदेव क्षेत्र – द्वितीय पुरस्कार, भटगांव क्षेत्र – तृतीय पुरस्कार, बैकुंठपुर क्षेत्र – सांत्वना पुरस्कार, कोरबा क्षेत्र – सांत्वना पुरस्कार से नवाज़े गए। समारोह में उद्घोषणा का दायित्व श्री शेख जाकिर हुसैन मुख्य प्रबंधक (पर्यावरण) एवं सुरक्षा निरीक्षक श्री एम.पी. जांगड़े द्वारा निभाया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *