Gariaband Obscene Dance Case: नियम तोड़ने पर एसडीएम तुलसी दास मरकाम निलंबित, कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई
जांच में नियम विरुद्ध अनुमति की पुष्टि, कार्यक्रम में शामिल रहने पर एसडीएम तुलसी दास मरकाम पर गिरी निलंबन की गाज

-
नियम विरुद्ध अश्लील डांस को मिली अनुमति
-
जांच के बाद कमिश्नर की कार्रवाई
-
एसडीएम तुलसी दास मरकाम निलंबित
Gariaband Obscene Dance Case: उरमाल में अश्लील डांस मामले में आखिरकार प्रशासन का चाबुक चल ही गया. कमिश्नर महादेव कांवरे ने आयोजन की अनुमति देने वाले एसडीएम तुलसी दास मरकाम को निलंबित किया है. कमिश्नर ने यह कार्रवाई जांच में अश्लील डांस के लिए नियम विरुद्ध अनुमति देने की पुष्टि होने के बाद की है.
CG News: थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप, विकलांग दुकानदार के साथ मारपीट, CCTV फुटेज में कैद हुई घटनाएं
एसडीएम ने न केवल अश्लील नृत्य कार्यक्रम को अनुमति दी थी, बल्कि खुद आयोजन में शामिल होकर प्रशासन की किरकिरी कराई थी. बता दें कि देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल में 6 दिवसीय ओपेरा का आयोजन किया गया था. मनोरंजन का हवाला देकर उरमाल के कुछ युवकों की समिति ने इसके लिए मैनपुर एसडीएम तुलसी दास से अनुमति ली थी, लेकिन आयोजन के तीसरे दिन यानी 7 जनवरी से अश्लीलता परोसना शुरू किया गया.
आयोजन के लिए बाकायदा ‘ओडिसा की सनी लियोनी’ को बुलाया गया, जिसका अश्लील अंदाज में आयोजन का प्रचार करते वीडियो भी जारी किया था. 8 जनवरी से भीड़ जुटने लगी. हद तो तब हो गई जब एसडीएम मरकाम इस आयोजन को देखने खुद 9 जनवरी को पहुंच गए. आयोजकों ने बाकायदा उनके लिए आगे का सीट आरक्षित रखवाया था. रात 11 से 3 बजे तक अश्लील डांस होता रहा. स्टेज पर अर्ध नग्न अवस्था में डांसर प्रस्तुति देते रही. पंडाल के भीतर भीड़ बेकाबू थी, पंडाल के भीतर अफसर, पुलिस कर्मी, जनप्रतिधि तक डांस पर चांस मारते रहे, पैसे जमकर लुटाते रहे.

#GariabandObsceneDanceCase





