हाईस्कूल परसदा में स्काउट गाइड्स ने 75 वीं स्थापना दिवस मनाया…
सक्ती जिले में हम सब परस्पर सहयोग से स्काउटिंग को उच्च शिखर तक पहुंचाएंगे... अंकित अग्रवाल, जिला मुख्य आयुक्त
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सक्ती: आज स्काउट के 75वीं स्थापना दिवस हाइ स्कूल परसदा में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरानुसार सर्व धर्म प्रार्थना के साथ हुआ पश्चात स्काउट के जनक बेडेन पॉवेल के चित्र पर अभ्यागतों के द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तदपश्चात उपस्थित जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल के साथ मंचासिन अतिथि उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल, पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष तपेश शर्मा, शाला विकास समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल साहू, पूर्व उप सरपंच गणपत लहरे, जिला खेल अधिकारी अमर सिंह राज एवं पत्रकार साथियों का स्कार्फ लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया।
इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन करते हुए अमर सिंह राज ने परसदा को स्काउटिंग का केंद्र बिंदु बताते हुए स्कूल के 9 विद्यार्थियों को राज्यपाल पुरस्कार हेतु चयन किए जाने पर उन्हें बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तो वही शाला विकास समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल साहू ने स्थापना दिवस के आयोजन के लिए शाला स्काउटिंग को बधाई देते हुए भविष्य में भी अधिक से अधिक बच्चे सफलता हासिल करें इस हेतु प्रयत्न करने का आग्रह किया।
इन पलों में अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि स्काउटिंग के ज़रिए युवाओं को अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और ठीक उसी तरह विद्यार्थी परिषद में ही ज्ञान शील एकता के ध्येय के साथ राष्ट्र प्रेम से ओत_प्रोत व्यक्तित्व का निर्माण किया जाता है तब हमारे लिए गौरव का विषय है कि एक विद्यार्थी परिषद का पूर्व कार्यकर्ता आज जिला मुख्य आयुक्त के रूप में नियुक्त हुआ है जिसके लिए हम राज्य मुख्य आयुक्त सोमनाथ यादव का जिले की ओर साधुवाद व्यक्त करते हैं ।
जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल ने सक्ती जिले से राज्यपाल पुरस्कार से चयनित स्काउट गाइड्स को जिले का गौरव बताते हुए पदक पहना कर अभिनंदन करते हुए कहा कि हम सब मिलकर राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु प्रयत्न करें जिससे सक्ती जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो सके जिसके लिए हम सबको एक दूसरे के सक्रिय सहयोग की जरूरत है। इस मौके पर पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष तपेश शर्मा ने भी अंकित को जिला आयुक्त स्काउट गाइड बनने पर बधाई दिया वहीं परसदा खुर्द स्कूल के राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयनित छात्र -छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना क भी किया ।
कार्यक्रम के अंत में स्काउट गाइड्स के साथ अभ्यागतों ने शाला परिसर में फलदार वृक्ष अमरूद और श्री आंवला का रोपण किया । विदित हो कि एक दिन पूर्व ही जिला मुख्य आयुक्त नियुक्त होने के बाद ही अंकित अग्रवाल की सक्रियता को देखते हुए स्काउटिंग के क्षेत्र में नवाचार के साथ नई मंजिल हासिल करने की उम्मीद जागी है। स्थापना दिवस पर सम्मानित किया जाने वाले राज्यपाल पुरस्कार के चयनित स्काउट्स में युवराज पटेल, रोहन कुमार, पुष्कर जगत, लकी सीदार एवं गाइड्स में लीलिमा सिदार, सोनिया सिदार, तनु बरेठ, महिमा सिदार, हिमांशी सिदार शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन स्काउट गाइड्स की प्रभारी कमलादपि गबेल ने किया तो वहीं आभार प्रदर्शन प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सविता चौधरी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला पदाधिकारी श्रीमती मीरा देवांगन, श्रीमती जयंती खमारी व विनीता राठौर, मंजू चौहान, शुकदेव सिदार सहित स्काउट गाइड्स के विद्यार्थियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।