Chhattisgarh

SBI द्वारा विशेष पेंशन शिकायत निवारण सप्ताह का आयोजन..

जगदलपुर  inn24 ( रविंद्र दास)भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विशेष अभियान के तहत पेंशन शिकायत निवारण सप्ताह का आयोजन एसबीआई मैन ब्रांच एवं कलेक्टरेट ब्रांच के तत्वाधान में पेंशन समस्या निवारण शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत बड़ी संख्या पेंशनर उपस्थित होकर अपनी मूलभूत समस्या जैसे बैंक में सीनियर सिटीजन काउंटर एवं इनके बैठाने एवं पीने के पानी और क्रेडिट कार्ड एवं जीवित प्रमाण पत्र आवेदन देने जाने से होने वाली समस्याओं को लेकर शिकायत एवं समस्या का शिकायत दर्ज कराई जिसे लेकर रायपुर से पधारे एसबीआई पेंशनर प्रोसेसिंग सेल के मुख्य प्रबंधक बी गोपाल कृष्णा एवं बस्तर संभाग एसबीआई रीजनल ब्रांच के एजीएम आवास सथपति द्वारा एसबीआई मेन ब्रांच मैनेजर गोपाल कृष्ण आचार्य एवं कलेक्टरेट ब्रांच के मैनेजर की उपस्थिति में तत्काल उनकी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया और कहा कि स्टेट बैंक हमेशा पेंशनर एवं अपने ग्राहकों के साथ हर समस्या का निराकरण करने के लिए हमेशा इनके साथ खड़ी है और हर समस्या दूर करने को तात्पर है।और इस विषय पर रायपुर से पधारे एसबीआई पेंशनर प्रोसेसिंग सेल के मुख्य प्रबंधक गोपाल कृष्णा एवं बस्तर संभाग रीजनल बैंक के एजीएम आवास सथपति ने क्या कहा आइए सुनते है…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *