सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ ने बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया भीमराव अंबेडकर जयंती
रायपुर प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे जी ने बताया की कल 14 अप्रैल दीन रविवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जी संविधान निर्माता की जयंती समारोह पर कल अंबेडकर चौंक पर सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ द्वारा मालयर्पण प्रणाम कर जयकारों के साथ उनको याद कर बडे हर्षोल्लास के साथ उनका जंयती मनाया गया साथ ही आज उनके बनाए संविधान की रक्षा के लिए संकल्प लिए एवम उनके परिश्रम,कठिनाई भरी जिंदगी को याद करते हुए सबके विचार से आगे बाबा साहेब आंबेडकर जी के आदर्शो पर चलकर समाज हित में आगे आकर काम करने के लिए अहवाह्न किया गया
जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे जी ,प्रदेश महामंत्री मोनी काठले, ब्लाक अध्यक्ष संजय सारंग, ब्लाक अध्यक्ष विरेंद्र हिरवानी, जिला अध्यक्ष रमेश जांगडे, संरक्षक, मोना खांडे ,कार्य कारणी अध्यक्ष कुलदीप मार्कंडेय,उपाध्यक्ष गोपाल कुर्रे बिर्गाव ब्लाक राजकुमार कुर्रे ,जय प्रकाश जी
कोर कमेटी से जयदेव सोनवानी, मनोज बारले, जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ निराला, जिला सचिव जोहन विजय चेलक, पाटले, खिरदास , संकर,मिडिया प्रभारी ललित बंजारे, प्रदेश मिडिया प्रभारी लक्ष्मण गेन्ड्रे, सचिव सिताराम खरे, चंदन गिलहरे, धर्मेंद्र बघेल, दीनदयाल, अनिल बंजारे , रजत, गुलशन, नामदेव, सुलतान,
विकास बघेल एवं भारी संख्या मे समाज के युवा सामिल हुए यह जानकारी मीडिया प्रभारी लक्ष्मण, ललित, कुलेश्वर, प्रविण के द्वारा दी गई