ऑटो में तड़पती रही महिला मरीज, एंबुलेंस को भी घूमना पड़ा,फिर से सैकड़ों लोग जाम में फंसे सर्वमंगला चौक पर.

ऑटो में तड़पती रही महिला मरीज, एंबुलेंस को भी घूमना पड़ा,फिर से सैकड़ों लोग जाम में फंसे सर्वमंगला चौक पर….पहले देखें वीडियो….

 

कोरबा – कल से मां शक्ति के उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र की शुरुवात हो रही है,जिले की आराध्य देवी मां सर्वमंगला के दर्शन के लिए भक्त लाखों की संख्या में दर्शन के लिए आते है,ऐसे में नवरात्र के शुरू होने से पूर्व सर्वमंगला चौक और पुल पर जाम का लगना चिंता का विषय बनता जा रहा है। यहां पर बीते ४ – ५ दिन से रोज भारी जाम लग रहा है,बीते गुरुवार की शाम जहां लगभग ४ घंटे लोग पुल पर फंसे रहे वही कल शुक्रवार को भी यही स्थिति रही। आलम यह रहा की हल्के वाहनों के साथ – साथ बाइक सवार लोग तक अपनी जगह से हिल नहीं पाए। भारी वाहनों के बीच हल्के वाहनों की लंबी कतार लग गई,इस कतार में कई मरीज फंस गए,ऑटो सवार बीमार महिला घंटों तड़पती रही,वहीं एक एंबुलेंस भी सर्वमंगला चौक पर फसी रही, अंत में वह कोरबा सीधे- सीधे ना जाकर कनवेरी मार्ग की ओर से घूम कर कोरबा के लिए निकली,कई लोग जिन्हें अतिआवश्यक कार्य से जाना था वे दर्री एन टी पी सी होकर चले गए और सैकड़ों लोग घंटो जाम में फंसे रहें। आपको बता दें सर्वमंगला चौक पर भारी वाहनों के द्वारा बेतरतीब ढंग वाहनों को पार्किंग किया जाता है जिस वजह से यह स्थिति निर्मित होती है। बरमपुर से सर्वमंगला चौक के मध्य यहां एक ही दिशा में एक से दो, दो से तीन की संख्या में भारी वाहन पार्किंग बना कर खड़े रहते हैं। इसके अलावा वे कुसमुंडा की ओर से सर्वमंगला की ओर सीधे- सीधे जाने के बजाय सर्वमंगला पुल की ओर जाकर घूमकर लाइन लगाते हैं,जिससे हल्के वाहनों को चलने के लिए रास्ता नही मिलता इसलिए जाम लगता है। इस पूरे घटनाक्रम में सबसे अचरज वाली बात यह है की यहां चौक पर ट्रेफिक पुलिस और सर्वमंगला चौकी पुलिस रहती है बावजूद उसके भारी वाहनों की अव्यवस्था है। अब आगे बड़ा पर्व है,यहां बड़ी भीड़ आवागमन करेगी, देखना होगा प्रशासन आम लोगों को जाम से निजात दिलाने किस तरह का प्रयास करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *